शेखर सुमन ने खरीदी नई कन्वर्टिबल मर्सिडीज, खुल जाती है इस कार की छत

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर, डायरेक्टर, एंकर, प्रोड्यूसर, सिंगर और पॉलिटिक्स में भी अपना हुनर दिखा चुके शेखर सुमन ने 1984 में अपना करियर शुरू किया था। शेखर सुमन ने नई मर्सिडीज-बेंज सीएलई केब्रिओले खरीदी है जो एक कन्वर्टिबल सेडान है। ये बेहद खूबसूरत लग्जरी कार है जिसकी छत खुल जाती है और यही इसका सबसे बड़ा आकर्षण है।

01 / 05
Share

शेखर सुमन की नई कार

बहुमुखी प्रतिभा के धनी शेखर सुमन एक्टर, डायरेक्टर, एंकर, प्रोड्यूसर, सिंगर और पॉलिटिशियन हैं। इन्हेंने अपने लिए नई कार भी कुछ इसी तरह की चुनी है जो मर्सिडीज-बेंज की सीएलई केब्रिओले एएमजी है जिसकी छत खुल जाती है।

02 / 05
Share

1.10 करोड़ है कीमत

शुखर सुमन ने अपनी पूरी फैमिली के साथ मुंबई की फेमस ऑटोहैंगर मर्सिडीज डीलरशिप से नई कार की डिलीवरी ली है। मर्सिडीज-बेंज सीएलई केब्रिओले एएमजी की एक्सशोरूम कीमत 1.10 करोड़ रुपये है और ये दिखने में बेहद खूबसूरत कार है।

03 / 05
Share

छत खुल जाती है

मर्सिडीज-बेंज की सीएलई केब्रिओले एएमजी एक कन्वर्टिबल कार है, यानी इसकी छत खुल जाती है। शेखर सुमन ने ऑब्सिडियन ब्लैक कलर में ये कार खरीदी है जिसकी छत लाल रंग के सॉफ्ट टॉप से लोडेड है। ये शानदार लुक वाली कार है।

04 / 05
Share

आलीशान इंटीरियर

मर्सिडीज सीएलई केब्रिओले का इंटीरियर इसके सबसे आकर्षक पहलुओं में एक है। कार की छत खुलते ही इसका इंटीरियर सामने आ जाता है जो आलीशान और बेहतरीन लुक वाला है। इसमें खूब सारे हाइटेक और कम्फर्ट फीचर्स मिलते हैं।

05 / 05
Share

कितनी दमदार है कार

सीएलई केब्रिओले एएमजी के साथ 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है जो 255 एचपी ताकत और 400 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। ये इंजन 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है जो 6.6 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेता है।