सुष्मिता सेन ने खरीदी नई Range Rover SUV, टीटू जितनी हसीन है लग्जरी कार
बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अदाकाराओं में एक सुष्मिता सेन को एक्टिंग के साथ कारों में भी बहुत दिलचस्पी है। इन्होंने पिछले साल ही 1.63 करोड़ रुपये की मर्सिडीज-बेंज जीएलई 53 एएमजी खरीदी थी और अब सुष्मिता ने नई रेंज रोवर एसयूवी खरीदी है। हाल ही में नई रेंज रोवर के साथ सुष को एक बर्थडे पार्टी में शिरकत करते स्पॉट किया गया है।
2.7 करोड़ की रेंज रोवर
सुष्मिता सेन ने लेंताउ ब्रोन्ज कलर में नई रेंज रोवर एसयूवी खरीदी है जिसकी एक्सशोरूम कीमत करीब 2.7 करोड़ रुपये है। कार फॉर यू नाम के एक यूट्यूब चैनल पर ये वीडियो सामने आया है जो तेलगु एक्ट्रेस लक्ष्मी मंचू की बर्थडे पार्टी पर रिकॉर्ड किया गया था।
आरामदायक है केबिन
सुष्मिता ने रेंज रोवर का ऑटोबायोग्राफी एलडब्ल्यूबी वेरिएंट खरीदा है जो बहुत खास है। इसके साथ आपको लग्जरी केबिन मिलता है जो आराम के बहुत सारे फीचर्स से लोडेड है। इसमें सफर करना अलग ही लेवल का मजेदार अनुभव आपको देता है और लंबी यात्रा का पता भी नहीं लगने देता।
इंडस्ट्री में पॉपुलर
लैंड रोवर रेंज रोवर एसयूवी इस समय बॉलीवुड की फेवरेट कारों में एक बनी हुई हैं। हाल में संजय दत्त, कैलाश खेर, मॉनी रॉय, जिमी शेरगिल, भुवन बाम और राहुल वैद्य जैसे कई बड़े एक्टर्स ने इस लग्जरी और महंगी एसयूवी को अपने कार कलेक्शन में शामिल किया है।
दमदार इंजन से लैस
लैंड रोवर की रेंज रोवर एडब्ल्यूबी एचएसई के साथ 4.4-लीटर का दमदार ट्विन टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है। ये फुर्तीला इंजन है जो 523 एचपी ताकत और 750 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है।
फीचर्स से लोडेड
4-व्हील ड्राइव इस एसयूवी को ना सिर्फ खूबसूरत और दमदार बनाया गया है, बल्कि इसका केबिन भी हाइटेक फीचर्स से लोडेड है। इस कीमत के हिसाब से एसयूवी में आपको आराम के वो सभी फीचर्स मिलते हैं जिनकी आपको उम्मीद भी नहीं होती।
पिछले साल ली थी ये कार
सुष्मिता सेन ने पिछले साल ही नई मर्सिडीज-बेंज जीएलई 53 एएमजी खरीदी थी जिसकी एक्सशोरूम कीमत उस समय करीब 1.63 करोड़ रुपये है। इसके साथ 3.0-लीटर का दमदार इंजन मिलता है जो माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम से लैस है। ये सिर्फ 5.3 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेती है।
IPL से पहले 18 साल के खिलाड़ी ने दिखाया दम, मुंबई ने बड़ी रकम में खरीदा है
World Saree day 2024: आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाती हैं ये खास साड़ियां, यूं ही नहीं नीता अंबानी भी खर्च देती हैं लाखों
25/2/5/35 का ये फॉर्मूला बना देगा करोड़पति, समझ लीजिए पूरी स्ट्रैटजी
57 साल के अक्षय कुमार ने इस पीले फल को बताया सेहत का खजाना, ऐसी डाइट लेकर दिखते हैं 40 जैसे यंग
IPL 2025 ऑक्शन में अनसोल्ड रहे खिलाड़ी ने जड़ दिया सबसे तेज शतक
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited