बॉलीवुड की धनकुबेर हैं जूही चावला, कार कलेक्शन में एक भी करोड़ से सस्ती नहीं

बॉलीवुड की अभिनेत्रियों में जैसे ही सबसे अमीर अदाकारा की बात आती है तो आपके दिमाग में कई नाम आते होंगे। लेकिन इनमें सबसे अमीर जूही चावला हैं जिनके पास करीब 4,600 करोड़ रुपये की संपत्ति है। इन्होंने सही समय पर कई सही फैसले लिए और आज की तारीख में जूही के कई सारे बिजनेस हैं। इनमें से कुछ तो बंपर कमाई करके देते हैं।

आलीशान कार कलेक्शन
01 / 06

आलीशान कार कलेक्शन

बॉलीवुड की दूसरे नंबर की सबसे अमीर एक्ट्रेस से जूही चावला 5 गुना से भी ज्यादा अमीर हैं। 4,600 करोड़ रुपये संपत्ति के हिसाब से जूही का कार कलेक्शन भी आलीशान है। इनके कार कलेक्शन में कोई भी कार 1 करोड़ रुपये से सस्ती नहीं है। इसमें ऐस्टन मार्टिन, मर्सिडीज, बीएमडब्ल्यू, पॉर्श और कई ब्रांड्स शामिल हैं।

ऐस्टन मार्टिन रैपिडे
02 / 06

ऐस्टन मार्टिन रैपिडे

जूही चावला के लग्जरी कार कलेक्शन में ऐस्टन मार्टिन रैपिडे भी शामिल है जो बेहद खूबसूरत और तेज रफ्तार स्पोर्ट्स कार है। भारतीय मार्केट में इस शानदार कार की एक्सशोरूम कीमत करीब 4 करोड़ रुपये है। इसके साथ बहुत दमदार 6.0-लीटर वी12 पेट्रोल इंजन मिलता है जो 552 एचपी ताकत और 630 एनएम पीक टॉर्क बनाता है।

2 करोड़ से महंगी BMW
03 / 06

2 करोड़ से महंगी BMW

जूही के लग्जरी कार गैराज में शामिल बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज की एक्सशोरूम कीमत करीब 2.12 करोड़ रुपये है। 7 सीरीज के साथ 3.0-लीटर इनलाइन 6 टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है जो 381 एचपी ताकत और 520 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ कंपनी ने 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया है और ये ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम से लैस है। और पढ़ें

मर्सिडीज एस-क्लास भी शामिल
04 / 06

मर्सिडीज एस-क्लास भी शामिल

जूही चावला के पास मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास भी है, इसकी भारतीय मार्केट में शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1.77 करोड़ रुपये है। टॉप मॉडल के लिए ये कीमत 1.86 करोड़ रुपये तक जाती है। एस-क्लास के साथ शानदार लुक और दमदार इंजन मिलता है। ये लग्जरी सेडान दो वेरिएंट में उपलब्ध है जिसमें समान क्षमता वाला 3.0-लीटर इंजन दिया जाता है। और पढ़ें

जगुआर एक्सजे कलेक्शन में
05 / 06

जगुआर एक्सजे कलेक्शन में

जूही के आलीशान कार कलेक्शन में जगुआर एक्सजे भी आती है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 1 करोड़ से 2 करोड़ रुपये के बीच है। इस मॉडल के साथ कंपनी 3.0-लीटर का दमदार सुपरचार्ज्ड वी6 इंजन देती है। ये दमदार इंजन है जो बहुत तेजी से कार को 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पर पहुंचाता है। इसका केबिन भी बहुत आरामदायक है।

पॉर्श कायेन
06 / 06

पॉर्श कायेन

जूही चावला के कार कलेक्शन में पॉर्श कायेन लग्जरी एसयूवी शामिल है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1.42 करोड़ रुपये है। टॉप मॉडल के लिए ये कीमत 2 करोड़ रुपये तक जाती है। इसके साथ 3.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड वी6 इंजन मिलता है जो 348 एचपी ताकत बनाता है। इसका केबिन बहुत आरामदायक है और खूब सारे हाइटेक फीचर्स से लोडेड है। और पढ़ें

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited