बॉलीवुड की धनकुबेर हैं जूही चावला, कार कलेक्शन में एक भी करोड़ से सस्ती नहीं
बॉलीवुड की अभिनेत्रियों में जैसे ही सबसे अमीर अदाकारा की बात आती है तो आपके दिमाग में कई नाम आते होंगे। लेकिन इनमें सबसे अमीर जूही चावला हैं जिनके पास करीब 4,600 करोड़ रुपये की संपत्ति है। इन्होंने सही समय पर कई सही फैसले लिए और आज की तारीख में जूही के कई सारे बिजनेस हैं। इनमें से कुछ तो बंपर कमाई करके देते हैं।

आलीशान कार कलेक्शन
बॉलीवुड की दूसरे नंबर की सबसे अमीर एक्ट्रेस से जूही चावला 5 गुना से भी ज्यादा अमीर हैं। 4,600 करोड़ रुपये संपत्ति के हिसाब से जूही का कार कलेक्शन भी आलीशान है। इनके कार कलेक्शन में कोई भी कार 1 करोड़ रुपये से सस्ती नहीं है। इसमें ऐस्टन मार्टिन, मर्सिडीज, बीएमडब्ल्यू, पॉर्श और कई ब्रांड्स शामिल हैं।

ऐस्टन मार्टिन रैपिडे
जूही चावला के लग्जरी कार कलेक्शन में ऐस्टन मार्टिन रैपिडे भी शामिल है जो बेहद खूबसूरत और तेज रफ्तार स्पोर्ट्स कार है। भारतीय मार्केट में इस शानदार कार की एक्सशोरूम कीमत करीब 4 करोड़ रुपये है। इसके साथ बहुत दमदार 6.0-लीटर वी12 पेट्रोल इंजन मिलता है जो 552 एचपी ताकत और 630 एनएम पीक टॉर्क बनाता है।

2 करोड़ से महंगी BMW
जूही के लग्जरी कार गैराज में शामिल बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज की एक्सशोरूम कीमत करीब 2.12 करोड़ रुपये है। 7 सीरीज के साथ 3.0-लीटर इनलाइन 6 टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है जो 381 एचपी ताकत और 520 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ कंपनी ने 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया है और ये ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम से लैस है।

मर्सिडीज एस-क्लास भी शामिल
जूही चावला के पास मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास भी है, इसकी भारतीय मार्केट में शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1.77 करोड़ रुपये है। टॉप मॉडल के लिए ये कीमत 1.86 करोड़ रुपये तक जाती है। एस-क्लास के साथ शानदार लुक और दमदार इंजन मिलता है। ये लग्जरी सेडान दो वेरिएंट में उपलब्ध है जिसमें समान क्षमता वाला 3.0-लीटर इंजन दिया जाता है।

जगुआर एक्सजे कलेक्शन में
जूही के आलीशान कार कलेक्शन में जगुआर एक्सजे भी आती है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 1 करोड़ से 2 करोड़ रुपये के बीच है। इस मॉडल के साथ कंपनी 3.0-लीटर का दमदार सुपरचार्ज्ड वी6 इंजन देती है। ये दमदार इंजन है जो बहुत तेजी से कार को 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पर पहुंचाता है। इसका केबिन भी बहुत आरामदायक है।

पॉर्श कायेन
जूही चावला के कार कलेक्शन में पॉर्श कायेन लग्जरी एसयूवी शामिल है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1.42 करोड़ रुपये है। टॉप मॉडल के लिए ये कीमत 2 करोड़ रुपये तक जाती है। इसके साथ 3.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड वी6 इंजन मिलता है जो 348 एचपी ताकत बनाता है। इसका केबिन बहुत आरामदायक है और खूब सारे हाइटेक फीचर्स से लोडेड है।

थायराइड के मरीज जरूर करें ये 4 एक्सरसाइज, हमेशा बैलेंस रहेगा Thyroid Hormone

गर्मी को मात देने में आइस्क्रीम-कोल्ड ड्रिंक को भी फेल करता है ये देसी शरबत, सेहत को भी देता है गजब फायदे

IPL 2025 प्लेऑफ में पहुंचते ही टीमों की जीत पर लगा ग्रहण

पंजाब की हार से मुंबई की लगी लॉटरी, बन सकती है टॉपर जानिए कैसे?

IPL 2025 में क्यों टॉप-2 में पहुंचना चाहती है टीमें

'SRN अस्पताल से ज्यादा मुर्दाघर, मेडिकल माफियाओं के चंगुल में प्रयागराज..', इलाहाबाद हाईकोर्ट की बेहद तल्ख टिप्पणी

टाइट सिक्योरिटी के साथ दोस्त की शादी में शामिल हुए सलमान खान, वीडियो देख लोगों ने दे दिया भाईजान को घर बसाने का सुझाव

Delhi-NCR में आंधी-तूफान के साथ जमकर हुई बारिश, लबालब हुई सड़कें, जलजमाव के कारण थमी वाहनों की रफ्तार

सोना 100 रुपये महंगा, चांदी 2000 रुपये सस्ती; वैश्विक रुख और अमेरिकी नीतियों का दिखा असर

Hidden Gems South India: दक्षिण भारत की अनदेखी सुंदरता, ये हैं घूमने के लिए 3 परफेक्ट स्थान
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited