बॉक्सर और Bigg Boss कंटेस्टेंट नीरज गोयट ने खरीदी Rolls Royce, गजब का स्वैग

भारत के मशहूर बॉक्सर और बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 में आते ही बाहर होने वाले कंटस्टेंट नीरज गोयट ने नई कार खरीदी है। अपने इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने रोल्स रॉयस फैंटम खरीदी है जो कले रंग की है। ये बेहद आरामदायक और लग्जरी कार है।

1048 करोड़ कीमत
01 / 05

10.48 करोड़ कीमत

नई रोल्स रॉयस फैंटम की भारतीय मार्केट में शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 8.99 करोड़ रुपये है जो 10.48 करोड़ तक जाती है। हालांकि नीरज गोयट ने ये कार यूज्ड कार मार्केट से खरीदी है, यानी ये एक सेकेंड हैंड कार है जो शानदार कंडिशन में है।

कितने में खरीदी कार
02 / 05

कितने में खरीदी कार

बॉक्सर नीरज गोयट ने यूज्ड कार मार्केट से भले ही इस कार को खरीदा है, लेकिन इसके लिए उन्होंने कम से कम 3 से 4 करोड़ रुपये खर्च किए होंगे। इस कीमत पर कोई भी कार खरीदी जा सकती है, लेकिन रोल्स रॉयस की बात कुछ और ही है।

स्टेटस सिंबल है कार
03 / 05

स्टेटस सिंबल है कार

लग्जरी कारें तो मार्केट में बहुत से ब्रांड्स की उपलब्ध हैं, लेकिन लग्जरी कारों का भी लग्जरी ब्रांड रोल्स रॉयस को माना जाता है। भारत में बाकी लग्जरी कारों के मुकाबले रोल्स रॉयस की आलीशान कारें चुनिंदा लोगों के पास की मौजूद है।

दमदार इंजन से लैस
04 / 05

दमदार इंजन से लैस

रोल्स रॉयस फैंटम 8 के साथ बहुत दमदार 6.7-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड वी12 इंजन मिलता है। ये तगड़ा इंजन 460 पीएस ताकत और 720 एनएम पीक टॉर्क बनाता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलता है जो पिछले पहियों को ताकत पहुंचाता है।

बेहद आरामदायक केबिन
05 / 05

बेहद आरामदायक केबिन

रोल्स रॉयस की हर कार बेहद आरामदायक होती है, फैंटम भी सबसे कम्फर्टेबल लग्जार कारों में एक है। बहुत लंबी यात्रा करने के बाद भी ये कार आपको बिल्कुल नहीं थकाती। इसके केबिन में खूब सारे फीचर्स मिलते हैं तो हाइटेक होते हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited