Carryminati Vs Ajaz Khan: कैरीमिनाटी या एजाज खान, किसके गैराज में हैं बवाल कारें

Carryminati Vs Ajaz Khan: इस वक्त यूट्यूबर कैरिमिनाटी और एक्टर-नेता एजाज खान के बीच अनबन चल रही है और दोनों के फैन्स जमकर इस समय सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं। इसी बीच हम आपके लिए दोनों ही सेलिब्रिटीज के कार कलेक्शन का मुकाबला लेकर आये हैं। किसी भी व्यक्ति का गैराज उसकी समृद्धि और पावर के बारे में बताती है। आइये जानते हैं कि कैरिमिनाटी और एजाज खान में से किसका गैराज ज्यादा दमदार है।

कैरिमिनाटी Vs एजाज खान
01 / 05

​कैरिमिनाटी Vs एजाज खान

एजाज खान और कैरिमिनाटी के बीच अनबन की खबरों ने गर्मी पकड़ ली है। आइये जानते हैं कि कैरी और एजाज के पास कौन सी कारें और किसका गैराज ज्यादा दमदार है।

कैरी की ऑडी Q7
02 / 05

​कैरी की ऑडी Q7

कैरिमिनाटी के पास ऑडी की दमदार और लग्जरी लोडेड Q7 SUV है जिसकी कीमत भारत में लगभग 96 लाख रुपये है।

एजाज की BMW
03 / 05

एजाज की BMW​

एजाज खान के पास BMW की 5 सीरीज लग्जरी सेडान है और इसकी कीमत भारत में लगभग 65 लाख रुपये है।

कैरी की फॉर्च्यूनर
04 / 05

कैरी की फॉर्च्यूनर​

कैरिमिनाटी के पास टोयोटा की दमदार SUV फॉर्च्यूनर भी है और भारत में इस SUV की शुरुआती कीमत 38 लाख रुपये है।

एजाज की थार
05 / 05

​एजाज की थार

एजाज खान के पास महिंद्रा की दमदार SUV थार है जिसे जबरदस्त ऑफ-रोडिंग के लिए भी जाना जाता है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited