Safe Car In India: इन कारों में मिलते हैं 6 एयरबैग, कीमत 10 लाख से कम

Safest Car In India: भारतीय मार्केट दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी कार मार्केट है। इस मार्केट में मौजूद कस्टमर्स अब अपना रुख सुरक्षा की तरफ कर रहे हैं और ऐसी कारें तलाश रहे हैं जो सुरक्षित हों। एयरबैग किसी भी कार में मिलने वाला सबसे बेसिक सेफ्टी फीचर है। आज हम आपको ऐसी कारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमें स्टैण्डर्ड तौर पर 6 एयरबैग मिलते हैं। इतना ही नहीं, इन कारों की कीमत 10 लाख रुपये से कम है जिसकी वजह से यह कारें काफी किफायती भी हैं।

सेफ कारें
01 / 05

​सेफ कारें

आज हम आपको 10 लाख रुपये की कीमत में मौजूद उन कारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमें 6 एयरबैग मिलते हैं।

मारूति सुजुकी स्विफ्ट
02 / 05

मारूति सुजुकी स्विफ्ट​

मारूति द्वारा हाल ही में रिलीज की गई सुजुकी स्विफ्ट की चौथी जनरेशन कार की कीमत 6.5 लाख रुपये है और इस कार में भी आपको 6 एयरबैग मिलते हैं।

ह्यूंदे ग्रैंड i10 निओस
03 / 05

​ह्यूंदे ग्रैंड i10 निओस

ह्यूंदे की फैमिली हैचबैक कार ग्रैंड i10 निओस की शुरूआती कीमत 6.63 लाख रुपये है और इस कार में आपको 6 एयरबैग मिलते हैं।

महिंद्रा XUV 3XO
04 / 05

महिंद्रा XUV 3XO​

महिंद्रा की यह SUV बहुत से एडवांस्ड फीचर्स के साथ आती है और 7.49 लाख रुपये की शुरूआती कीमत वाली इस कार में भी आपको 6 एयरबैग मिलते हैं।

ह्यूंदे i20
05 / 05

ह्यूंदे i20​

ह्यूंदे की हैचबैक कार i20 की शुरूआती कीमत 7.05 लाख रुपये है और इस कार में भी आपको 6 एयरबैग मिलते हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited