Rolls Royce: इस देश में सबसे सस्ती है रोल्स रॉयस, इस कीमत में भारत में रेंज रोवर आती है
Rolls Royce: रोल्स रॉयस कारों को दुनिया भर में उनके जबरदस्त कम्फर्टेबल फीचर्स और लग्जरी के लिए जाना जाता है। दिखने में यह कारें बेहद खूबसूरत होती हैं और हर व्यक्ति चाहता है कि वह जीवन में एक बार तो रोल्स रॉयस जरूर खरीदे। रोल्स रॉयस की कारें कितनी महंगी होती हैं और यह कितनी महंगी हो सकती हैं यह तो हम सभी अच्छी तरह जानते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि रोल्स रॉयस की कारें सबसे कम कीमत पर कहां मिलती हैं?
रोल्स रॉयस
रोल्स रॉयस को दुनिया भर में लोग सबसे महंगी कारें बनाने वाली कंपनी के तौर पर जानते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि दुनिया में सबसे कम कीमत पर रोल्स रॉयस कारें कहां मिलती हैं?
शानदार मैटेरियल्स और कस्टमाइजेशन
रोल्स रॉयस की कारों में एक से बढ़कर एक शानदार मैटेरियल्स और कार पार्ट्स का इस्तेमाल किया जाता है। साथ ही आप इन कारों को जैसा चाहे कस्टमाइज भी करवा सकते हैं।
क्यों होती हैं महंगी?
कस्टमाइजेशन को अगर छोड़ भी दें तो भी रोल्स रॉयस की कारें अपने बेहतरीन मैटेरियल्स, जबरदस्त कम्फर्ट, दमदार इंजन और लग्जरी फीचर्स के लिए भी जानी जाती हैं और इसीलिए महंगी होती हैं।
कहां हैं सबसे सस्ती
पूरी दुनिया में सबसे सस्ती रोल्स रॉयस कार दुबई में मिलती है। दुबई में रोल्स रॉयस की एंट्री लेवल कार रोल्स रॉयस घोस्ट है जिसे खरीदने के लिए लगभग 11,50,000 दिरहम (2.62 करोड़ रुपये) खर्च करने पड़ते हैं।
भारत में इसकी कीमत
भारत में 2.62 करोड़ रुपये की कीमत में आप रेंज रोवर की ऑटोबायोग्राफी खरीद सकते हैं। रोल्स रॉयस घोस्ट की कीमत भारत में 7 से 8 करोड़ रुपये है।
धोनी के दोस्त ने ऋषभ पंत को लेकर कर दी भविष्यवाणी, कहा- टूट सकता है रिकॉर्ड
पैन नंबर एक्टिव है या नहीं, घर बैठे आसानी से ऐसे करें पता
Photos: दुनिया के पांच सबसे अनोखे पक्षी, जो आसमान में उड़ते समय पूरी कर लेते हैं अपनी नींद
डायबिटीज के मरीज के लिए चीनी से भी खतरनाक है ये चीज, 100 स्पीड से बढ़ाती है ब्लड शुगर, करें डाइट से बाहर
IND vs AUS: यशस्वी जायसवाल ने पर्थ में रचा इतिहास
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited