Mahindra Thar: नई वाली थार के 5 बवाल फीचर्स, अपने आप करती है गड्ढे पार

Thar: महिंद्रा ने हाल ही में अपने ऑफ रोड किंग थार का नया वेरिएंट पेश किया है। थार के इस नए वेरिएंट को थार रॉक्स का नाम दिया गया है। नई वाली थार में 2 एक्स्ट्रा दरवाजे तो हैं ही, भर भरकर कंपनी ने नए फीचर्स भी दिए हैं। कमाल की बात ये भी है कि बेस मॉडल से ही बहुत से ऐसे फीचर्स मिलने लगते हैं जो आपका दिल खुश कर देंगे। लेकिन आज हम आपको थर रॉक्स के 5 सबसे अलग और गजब फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं।

नई थार
01 / 06

नई थार​

हाल ही में महिंद्रा ने थार रॉक्स को भारत में लॉन्च कर दिया है और इसकी शुरूआती कीमत 13 लाख रुपये है।

अपने आप गड्ढे पार
02 / 06

अपने आप गड्ढे पार​

नई महिंद्रा थार में आपको क्रॉल असिस्ट फीचर मिलता है। अगर कार गड्ढे में फंस जाए और बाहर निकल न पाए तो कार को इस मोड में डालने से कार अपने आपको खुद बाहर निकालेगी।

टाइट स्पेस में मोड़ना
03 / 06

टाइट स्पेस में मोड़ना​

महिंद्रा थार में इंटेली टर्न फीचर मिलता है। इस फीचर की बदौलत कार टाइट स्पेस में पीछे वाले पहियों का डिफरेंशल लॉक कर देती है जिससे गाड़ी आराम से मुड़ जाती है।

ADAS
04 / 06

ADAS​

नई थार रॉक्स में सेफ्टी के लिए लेवल 2 ADAS फीचर भी दिया गया है।

पनारोमिक सनरूफ
05 / 06

पनारोमिक सनरूफ​

कार में खूबसूरत सी पनारोमिक सनरूफ भी दी गई है और यह काफी बड़ी भी है।

एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल
06 / 06

​एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल

कार में एदेप्टिव क्रूज कंट्रोल भी है और यह बहुत ही जबरदस्त तरीके से काम करता है।

End of Photo Gallery

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited