Pakistan Car Price: ये हैं पाकिस्तान की सबसे महंगी कारें, जानिए भारत में कितने कि मिलती हैं

Pakistan Car Price: पाकिस्तान में भारत के मुकाबले कारें महंगी मिलती हैं यह बात तो हम सभी बखूबी समझ चुके हैं। साथ ही हम यह भी जानते हैं कि पाकिस्तान में इस वक्त आम भारतीय कारें भी लग्जरी कारों की कीमत में बिक रही हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि पाकिस्तान में मौजूद सबसे महंगी कारें कौन सी हैं? आज हम आपको पाकिस्तान की सबसे महंगी कारें और भारत में इनकी कीमत के बारे में बताएंगे।

01 / 05
Share

​पाकिस्तान की सबसे महंगी

आज हम आपको पकिस्तान की सबसे महंगी कारों और भारत में उनकी कीमत के बारे में बताने जा रहे हैं।

02 / 05
Share

रोल्स रॉयस कलिनन​

पकिस्तान में बिकने वाली यह सबसे महंगी कार है और वहां इसकी कीमत 27 करोड़ पाकिस्तानी रुपये है। भारत में यह रोल्स रॉयस की सबसे सस्ती कार है और यहां इसकी कीमत 7 करोड़ रुपये है।

03 / 05
Share

​लैंबॉर्गिनी एवेंटाडोर SVJ

760 हॉर्सपावर वाली इस दमदार स्पोर्ट्स कार की कीमत पाकिस्तान में 26 करोड़ पाकिस्तानी रुपये है जबकि भारत में इसकी कीमत 6.25 करोड़ रुपये है।

04 / 05
Share

​बेंटले फ्लाइंग स्पर मुलिनर

बेंटले की इस खूबसूरत कार की कीमत पाकिस्तान में 14 करोड़ पाकिस्तानी रुपये है जबकि भारत में इसकी कीमत 7.25 करोड़ रुपये है।

05 / 05
Share

मर्सिडीज बेंज S क्लास​

मर्सिडीज बेंज S क्लास की कीमत पाकिस्तान में 6.5 करोड़ पाकिस्तानी रुपये है जबकि भारत में इसकी कीमत 1.7 करोड़ रुपये है।