चप्पल पहन पहुंच गए थे Rolls Royce लेने, शख्स ने फिर खरीदी यही कार
Rolls Royce की डिलीवरी लेते समय कई अरबपति महंगे सूट या कपड़े पहनते हैं, लेकिन पिछले साल चेन्नई के एक बिल्डर ने चप्पल पहन ये काम किया है। अब ये खबर दोबारा चर्चा में है, क्योंकि हाल में इन्होंने फिर से रोल्स रॉयस की नई और अपने गैराज की दूसरी रोल्स रॉयस स्पेक्टर खरीदी है।
खरीदी दूसरी स्पेक्टर
पिछले साल चेन्नई के एक बिल्डर ने चप्पल पहन रोल्स रॉयस की डिलीवरी ली थी जिसके बाद वो खबरों में आ गए थे। अब ये खबर दोबारा चर्चा में है, क्योंकि हाल में इन्होंने फिर से रोल्स रॉयस की नई और अपने गैराज की दूसरी रोल्स रॉयस स्पेक्टर खरीदी है।
चप्पल पहन ली डिलीवरी
चेन्नई के बिल्डर ने हाल में चप्पल पहनकर नई रोल्स रॉयस स्पेक्टर इलेक्ट्रिक कार की डिलीवरी ली है। चेन्नई के बाशयाम कंस्ट्रक्शन के मुखिया बाशयाम युवराज ने 7.5 करोड़ की ये लग्जरी इलेक्ट्रिक कार खरीदी है।
लॉन्च से पहले ही मिली
युवराज ने ये कार भारतीय मार्केट में लॉन्च होने से पहले ही खरीद ली थी और इसकी डिलीवरी भी उन्हें मिल गई है। रोल्स रॉयस की ये पहली इलेक्ट्रिक कार है जिसे युवराज ने दोबारा खरीदा है, हालांकि इसकी फोटो उपलब्ध नहीं है।
सिंगल चार्ज में रेंज
इस कार का वजन करीब 3 टन है, फिर भी रोल्स रॉयस स्पेक्टर की रेंज 520 किमी होने का दावा किया गया है। इस कार का दमदार बैटरी पैक और इलेक्ट्रिक मोटर मिलकर 593 पीएस ताकत और 900 एनएम पीक टॉॅर्क बनाते हैं।
केबिन और रफ्तार
भारी भरकम होने के बाद भी ये धाकड़ इलेक्ट्रिक एसयूवी सिर्फ 4.5 सेकंड में ही 0-100 किमी/घंटा स्पीड पकड़ लेती है। रोल्स रॉयस की बाकी कारों के मुकाबले स्पेक्टर को बहुत एडवांस बनाया गया है और इसका केबिन फीचर्स से लोडेड है।
आंख में कजरा बालों में गजरा लगाए दीपिका पादुकोण ने ली शाही एंट्री तो धड़का फैंस का दिल, गोद में 1 महीने की दुआ को ढूंढते रह गए लोग
भारत के सबसे छोटे हिल स्टेशन की करें सैर, भूल जाओगे शिमला-मनाली, नहीं जाओगे तो पछताओगे
एक महीने में इतने लाख कमाते थे IIT बाबा, जानें JEE एग्जाम में कितनी आई थी रैंक
भूलकर भी ये चीज न खाएं थायराइड के मरीज, कंडीशन को बनाते हैं बद से बदतर
दिमाग का दही जम गया मगर कोई इस पहेली को हल नहीं कर पाया, क्या आपमें है दम?
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited