चप्पल पहन पहुंच गए थे Rolls Royce लेने, शख्स ने फिर खरीदी यही कार

Rolls Royce की डिलीवरी लेते समय कई अरबपति महंगे सूट या कपड़े पहनते हैं, लेकिन पिछले साल चेन्नई के एक बिल्डर ने चप्पल पहन ये काम किया है। अब ये खबर दोबारा चर्चा में है, क्योंकि हाल में इन्होंने फिर से रोल्स रॉयस की नई और अपने गैराज की दूसरी रोल्स रॉयस स्पेक्टर खरीदी है।

01 / 05
Share

खरीदी दूसरी स्पेक्टर

पिछले साल चेन्नई के एक बिल्डर ने चप्पल पहन रोल्स रॉयस की डिलीवरी ली थी जिसके बाद वो खबरों में आ गए थे। अब ये खबर दोबारा चर्चा में है, क्योंकि हाल में इन्होंने फिर से रोल्स रॉयस की नई और अपने गैराज की दूसरी रोल्स रॉयस स्पेक्टर खरीदी है।

02 / 05
Share

चप्पल पहन ली डिलीवरी

चेन्नई के बिल्डर ने हाल में चप्पल पहनकर नई रोल्स रॉयस स्पेक्टर इलेक्ट्रिक कार की डिलीवरी ली है। चेन्नई के बाशयाम कंस्ट्रक्शन के मुखिया बाशयाम युवराज ने 7.5 करोड़ की ये लग्जरी इलेक्ट्रिक कार खरीदी है।

03 / 05
Share

लॉन्च से पहले ही मिली

युवराज ने ये कार भारतीय मार्केट में लॉन्च होने से पहले ही खरीद ली थी और इसकी डिलीवरी भी उन्हें मिल गई है। रोल्स रॉयस की ये पहली इलेक्ट्रिक कार है जिसे युवराज ने दोबारा खरीदा है, हालांकि इसकी फोटो उपलब्ध नहीं है।

04 / 05
Share

सिंगल चार्ज में रेंज

इस कार का वजन करीब 3 टन है, फिर भी रोल्स रॉयस स्पेक्टर की रेंज 520 किमी होने का दावा किया गया है। इस कार का दमदार बैटरी पैक और इलेक्ट्रिक मोटर मिलकर 593 पीएस ताकत और 900 एनएम पीक टॉॅर्क बनाते हैं।

05 / 05
Share

केबिन और रफ्तार

भारी भरकम होने के बाद भी ये धाकड़ इलेक्ट्रिक एसयूवी सिर्फ 4.5 सेकंड में ही 0-100 किमी/घंटा स्पीड पकड़ लेती है। रोल्स रॉयस की बाकी कारों के मुकाबले स्पेक्टर को बहुत एडवांस बनाया गया है और इसका केबिन फीचर्स से लोडेड है।