Coldplay के दीवाने भारतीय, पर जानें वो किन कारों के दीवाने

भारत में कोल्डप्ले बैंड का कॉन्सर्ट होने वाला है जिसकी टिकट अभी से पूरी तरह बिक चुकी हैं। मुंबई के डीवाय पाटिल स्टेडियम में 18, 19 और 21 जनवरी 2025 को ये शो होने वाले हैं। यहां हम आपको कोल्डप्ले बैंक के बेस गिटारिस्ट गाए बैरीमैन का आलीशान कार कलेक्शन दिखा रहे हैं। इन्हें कारों का बहुत शौक है और इनके पास कई विंटेज कारें हैं।

कोल्डप्ले के गाए बैरीमैन
01 / 06

कोल्डप्ले के गाए बैरीमैन

भारत में कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट को लेकर बड़ा क्रेज है और जनवरी में होने वाले इस शो की सभी टिकटें बिक चुकी हैं। इस बैंड के सभी मेंबर्स में कारों का सबसे ज्यादा शौक इनके बेस गिटारिस्ट गाए बैरीमैन को है। इनके पास कई शानदार और विंटेज कारें हैं जो नायाब हैं।

कोल्डप्ले का बड़ा क्रेज
02 / 06

कोल्डप्ले का बड़ा क्रेज

कोल्डप्ले भारत में कॉन्सर्ट करने आ रहे हैं और इसका बड़ा क्रेज देशभर की जनता के बीच देखने को मिल रहा है। 2,500 से 35,000 रुपये तक की टिकट इस शो के लिए बिक चुकी हैं। अब इस शो टिकट ब्लैक में 5 लाख रुपये से भी ज्यादा कीमत पर बिक रही हैं।

बुगाटी वेरॉन
03 / 06

बुगाटी वेरॉन

दुनिया भर के सबसे खूबसूरत और तेज रफ्तार कार ब्रांड्स में एक बुगाटी की वेरॉन ने गाए बैरीमैन के कार कलेक्शन में अपनी जगह बनाई है। इस समय कार की कीमत 12.55 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है और इसकी सिर्फ 450 यूनिट ही बनाई गई है। इसके साथ बेहद दमदार 8.0-लीटर डब्ल्यू16 इंजन मिलता है।

लैंबॉर्गिनी मिउरा
04 / 06

लैंबॉर्गिनी मिउरा

इसे कार कलेक्टर्स के बीच शान की बात माना जाता है। लैंबॉर्गिनी मिउरा का 1966 मॉडल गाए बैरीमैन के कार कलेक्शन का हिस्सा है। इसके साथ बेहद दमदार 4.0-लीटर वी12 इंजन मिलता है जो इस विंटेज कार को 173 किमी/घंटा रफ्तार पर बहुत आसानी से पहुंचा देता है।

फरारी 275 जीटीबी शॉर्ट नोज
05 / 06

फरारी 275 जीटीबी शॉर्ट नोज

गाए बैरीमैन के आलीशान कार कलेक्शन में फरारी 275 जीटीबी शॉर्ट नोज ने भी अपनी जगह बनाई है। इनके पास फरारी की ही 2 और विंटेज कारें हैं जो 365बीबी और डीनो हैं। फरारी 275 जीटीबी शॉर्ट नोज के साथ कंपनी का फेमस 3.3-लीटर का वी12 इंजन मिलता है जो 276 हॉर्सपावर बनाता है।

पॉर्श 365 करेरा जगाटो सेंक्शन 2
06 / 06

पॉर्श 365 करेरा जगाटो सेंक्शन 2

कोल्डप्ले के बेस गिटारिस्ट गाए बैरीमैन के पास 1957 मॉडल पॉर्श 365 करेरा जगाटो सेंक्शन 2 है। बेहद खूबसूरत लुक वाली ये शानदार कार दुनिया भर में अब बहुत कम लोगों के पास बची है। इनमें से एक पॉर्श 365 करेरा जगाटो सेंक्शन 2 इस रॉकस्टार के पास है जो बड़े कलेक्टर की पहचान है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited