Police Supercars: सुपरकारों से चलती हैं इन देशों की पुलिस, भागने से डरते हैं चोर
Police Supercars: सुपरकार अपने आप में एक खूबसूरत सपना होती हैं। हर व्यक्ति चाहता है कि वो जीवन में एक बार सुपरकार जरूर खरीदे और अगर खरीद न पाए तो एक बार इनकी सवारी जरूर कर ले। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ देश ऐसे भी हैं जहां की सरकारों ने पुलिस को सुपरकार दी हुई है। आज हम आपको ऐसे ही कुछ देशों के बारे में बताने जा रहे हैं। तो आईये बिना किसी देरी के शुरू करते हैं।
सुपरकार हैं खूबसूरत सपना
सुपरकार अपने आप में किसी खूबसूरत सपने से कम नहीं होती हैं। बहुत से लोग चाहते हैं कि वो जेवण में एक बार ही सही लेकिन सुपरकार जरूर खरीदें। दूसरी तरफ बहुत से लोगों का सपना एक बार सुपरकार की सवारी करना भी होता है।
क्या आप जानते हैं?
लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ देश ऐसे हैं जहां की सरकार ने वहां की पुलिस को सुपरकार दी हुई हैं। आज हम आपको ऐसे ही टॉप 3 देशों के बारे में बताने जा रहे हैं।
जापान
जापान की सरकार द्वारा वहां की पुलिस को लेक्सस LC500 सुपरकार दी गई है। इस कार में 3.5 लीटर का V6 इंजन दिया गया है और यह कार 471 हॉर्सपावर जनरेट कर सकती है।
दुबई
दुबई की पुलिस को वहां की सरकार द्वारा लैंबॉर्गिनी एवेंटाडोर सुपरकार दी गई है। इस कार 6.5 लीटर का V12 इंजन दिया गया है और यह कार 740 हॉर्सपावर जनरेट कर सकती है।
इटली
इटली की पुलिस को वहां की सरकार द्वारा लैंबॉर्गिनी उरुस SUV दी गई है। इस कार में V8 ट्विन टर्बोचार्ज्ड इंजन है और यह कार 650 हॉर्सपावर जनरेट कर सकती है।
IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के अनकैप्ड खिलाड़ी, टॉप पर धोनी
प्रयागराज की ये तस्वीरें देखकर आप भी महा कुंभ में जाने को मजबूर हो जाएंगे
Allu Arjun Arrest: जेल की हवा खा चुके हैं ये सितारे, माथे पर लगा जिंदगी भर का कलंक
वेट लॉस कर रहे हैं तो गांठ बांध लें Rakul Preet Singh की ये बात, चंद महीनों में 34 की कमर हो जाएगी 24
एक बार पकड़ने पर ही सुला देता है मौत की नींद, शेर के मुंह में होते हैं कितने दांत
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited