Police Supercars: सुपरकारों से चलती हैं इन देशों की पुलिस, भागने से डरते हैं चोर

Police Supercars: सुपरकार अपने आप में एक खूबसूरत सपना होती हैं। हर व्यक्ति चाहता है कि वो जीवन में एक बार सुपरकार जरूर खरीदे और अगर खरीद न पाए तो एक बार इनकी सवारी जरूर कर ले। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ देश ऐसे भी हैं जहां की सरकारों ने पुलिस को सुपरकार दी हुई है। आज हम आपको ऐसे ही कुछ देशों के बारे में बताने जा रहे हैं। तो आईये बिना किसी देरी के शुरू करते हैं।

01 / 05
Share

सुपरकार हैं खूबसूरत सपना

सुपरकार अपने आप में किसी खूबसूरत सपने से कम नहीं होती हैं। बहुत से लोग चाहते हैं कि वो जेवण में एक बार ही सही लेकिन सुपरकार जरूर खरीदें। दूसरी तरफ बहुत से लोगों का सपना एक बार सुपरकार की सवारी करना भी होता है।

02 / 05
Share

क्या आप जानते हैं?

लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ देश ऐसे हैं जहां की सरकार ने वहां की पुलिस को सुपरकार दी हुई हैं। आज हम आपको ऐसे ही टॉप 3 देशों के बारे में बताने जा रहे हैं।

03 / 05
Share

जापान

जापान की सरकार द्वारा वहां की पुलिस को लेक्सस LC500 सुपरकार दी गई है। इस कार में 3.5 लीटर का V6 इंजन दिया गया है और यह कार 471 हॉर्सपावर जनरेट कर सकती है।

04 / 05
Share

दुबई

दुबई की पुलिस को वहां की सरकार द्वारा लैंबॉर्गिनी एवेंटाडोर सुपरकार दी गई है। इस कार 6.5 लीटर का V12 इंजन दिया गया है और यह कार 740 हॉर्सपावर जनरेट कर सकती है।

05 / 05
Share

इटली

इटली की पुलिस को वहां की सरकार द्वारा लैंबॉर्गिनी उरुस SUV दी गई है। इस कार में V8 ट्विन टर्बोचार्ज्ड इंजन है और यह कार 650 हॉर्सपावर जनरेट कर सकती है।