Deepika And Ranveer Baby: जमीन पर नहीं पड़ेंगे दीपिका की बिटिया के पैर, इन गाड़ियों में करेगी सैर

Deepika And Ranveer Baby: बॉलीवुड के पावर कपल माने जाने वाले दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के घर में इस वक्त जश्न का माहौल है। दीपिका और रणवीर को ‘नन्हीं परी’ के माता-पिता बनने का सुख मिला है। इस पल का इंतजार उनके फैन्स काफी लंबे समय से कर रहे थे। सभी माता-पिता चाहते हैं कि उनके बच्चे के पांव भी जमीन पर न पड़ें। दीपिका और रणवीर भी अपनी नन्हीं परी को यही सुख देना चाहेंगे। रणवीर और दीपिका की परी उनके गैराज में खड़ी धाकड़ कारों में सैर करेगी। आइये आपको इन कारों से रूबरू करवाते हैं।

01 / 05
Share

​माता-पिता बने दीप-वीर

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह को प्यार से लोग दीप-वीर के नाम से बुलाते हैं। दीप-वीर के घर एक नन्हीं पारी का आगमन हुआ है। रणवीर की परी के पांव जमीन पर नहीं पड़ेंगे और वो दीप-वीर के गैराज में खड़ी इन कारों से सैर करेगी।

02 / 05
Share

​मर्सिडीज बेंज मायबाक GLS

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के पास मर्सिडीज की खूबसूरत लग्जरी SUV, मायबाक GLS मौजूद है। यह एक बेहद प्रीमियम लग्जरी SUV है जिसे खासतौर पर आरामदायक राइड क्वालिटी के लिए जाना जाता है। भारत में इसकी कीमत 2 करोड़ 96 लाख रुपये है।

03 / 05
Share

​ऑडी A8L

ऑडी A8 एक लग्जरी सेडान कार है और ऑडी A8 L, लॉन्ग व्हीलबेस वाली सेडान है, जिसकी राइड क्वालिटी बहुत ही आरामदायक है। ऑडी की यह कार बहुत से लग्जरी फीचर्स से भी लोडेड है और भारत में इसकी कीमत फिलहाल लगभग 2 करोड़ रुपये है।

04 / 05
Share

रेंज रोवर वोग​

रेंज रोवर वोग एक बेहद पावरफुल और लग्जरी फीचर्स से लोडेड SUV है जिसे इसकी जबरदस्त सेफ्टी और ऑफ-रोड परफॉरमेंस के लिए भी जाना जाता है। भारत में फिलहाल इस कार की कीमत लगभग 5 करोड़ रुपये है।

05 / 05
Share

लैंबॉर्गिनी उरुस​

5 करोड़ की कीमत वाली यह SUV दुनिया की सबसे पावरफुल SUVs में से एक है। इस SUV को इसकी रफ्तार के साथ-साथ आरामदायक कैबिन और जबरदस्त लग्जरी फीचर्स के लिए भी जाना जाता है।