आपको खाना पहुंचाकर इस शख्स ने खरीदी नई बेंटले, शानदार है कलेक्शन
जोमेटो के फाउंडर और सीईओ दीपिंदर गोयल ने कुछ समय पहले ही नई बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी खरीदी थी। अब इनकी नई कार का फोटो सामने आया है जो अलग रंग में यही कार है। यानी दीपिंदर की नई कॉन्टिनेंटल जीटी सैटिन रेड कलर में बहुत खूबसूरत नजर आ रही है। इसकी कीमत 9 करोड़ रुपये के आस-पास है।
दोबारा खरीदी नई बेंटले
जोमेटो के फाउंडर और सीईओ दीपिंदर गोयल के पास पहले से शानदार कारों का कलेक्शन है। इन्हेंने अब इस कलेक्शन में एक और शानदार कार जोड़ी है जिसे हाल में देखा गया है। दीपिंदर ने बेंटले की नई कॉन्टिनेंटल जीटी खरीदी है जो काफी महंगी लग्जरी सेडान है।
बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी W12 मुलिनर
दीपिंदर की नई कॉन्टिनेंटल जीटी डब्ल्यू12 मुलिनर कूपे दिखने में शानदार है। ये इस रेंज का सबसे दमदार और महंगा वेरिएंट है जिसकी कीमत करीब 9 करोड़ रुपये है। इसके साथ 6-लीटर वी12 इंजन मिलता है जो 650 बीएचपी ताकत और 900 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है।
यही कार खरीदी थी
दीपिंदर गोयल ने कुछ समय पहले ही नई बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी खरीदी थी। इसकी एक्सशोरूम कीमत 6.50 करोड़ रुपये है। ये बेहद आरामदायक और खूबसूरत कार है जो अमीरों के बीच खासी फेमस है। अब नई को मिलाकर इनके लग्जरी गैराज में 2 बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी खड़ी होती हैं।
पीले रंग में खरीदी
दीपिंदर गोयल ने पीले रंग में ये लग्जरी सेडान खरीदी है जो बहुत आकर्षक लग रही है। सड़क पर ये अलग ही मौजूदगी दर्ज करती नजर आई है और इसे जिन भी लोगों ने देखा वो पलट-पलट के देखते रहे। ये बहुत सुंदर कार है। इसके अलावा कार का केबिन भी बेहद आरामदायक है।
एस्टन मार्टिन डीबी12
दीपिंदर गोयल के शानदार कार कलेक्शन में बेंटले कॉन्टिनेंटल के पहले एस्टन मार्टिन डीबी12 स्पोर्ट्स कार शामिल है। इस कार की भारत में शुरुआती एक्सशोरूम कीमत करीब 4.60 करोड़ रुपये है और ये कार पलक झपकते तूफानी रफ्तार पकड़ती है।
पॉर्श 911 टर्बो एस
तूफानी रफ्तार वाली पॉर्श 911 टर्बो एस स्पोर्ट्स कार भी दीपिंदर गोयल के धाकड़ कलेक्शन में शामिल है। इसकी एक्सशोरूम कीमत 3.35 करोड़ रुपये है जो दिखने में खूबसूरत और फीचर्स से लोडेड कार है। ये कार सिर्फ 2.7 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेती है।
भारत की इकलौती ऐसी नदी, जिसमें पानी के साथ बहता है सोना
IPL 2025 नीलामी में मल्लिका सागर की गलती से इन 2 टीमों को हो गया बड़ा नुकसान
AUS vs IND Highlights: इन खिलाड़ियों के कारण पर्थ में ऑस्ट्रेलिया टीम पर लगा दाग
वनवास के दौरान भगवान श्रीराम ने खाया था ये फल, सर्दियों का कहलाता है किंग, बुढ़ापे में भी बनाए रखता है 30 जैसा जवां
Bigg Boss 18: इन 7 कंटेस्टेंट का सामान समेटने की तैयारी में हैं बिग बॉस, ये शख्स नाप सकता है बाहर का रास्ता
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited