दिल्ली का नया धन्नासेठ, लग्जरी कलेक्शन में जोड़ी 6 करोड़ की कार
भारत के बड़े-बड़े दौलतमंद अपने शानदार कार कलेक्शन में आए दिन बेहतरीन कारें शामिल करते रहते हैं। दिल्ली के ऐसे ही एक धन्नासेठ ने अपने जोरदार कार कलेक्शन में मैक्लेरेन की अर्तुरा सुपरकार जोड़ी है। इस कार की कीमत 6 करोड़ रुपये है और भारत में बहुत कम लोगों के पास ही ये कार है। ये कार डिटेलिंग डेविल्स के फाउंडर सौरभ अहूजा ने खरीदी है।
दिल्ली के धन्नासेठ
दिल्ली के बड़े बिजनेसमैन और डिटेलिंग डेविल्स के फाउंडर सौरभ अहूजा ने 6 करोड़ की नई मैक्लेरेन अर्तुरा खरीदी है। ये बेहद खूबसूरत सुपरकार है जो ग्रीन कलर में और भी चटक लग रही है। 19-इंच के अलॉय व्हील्स में ये कार बहुत जोरदार दिखती है जो जेंटलमैन ग्रे कलर में आते हैं।
बेहद दमदार कार
दुनिया भर में मैक्लेरेन की कारें अपनी तूफानी रफ्तार के लिए ही जानी जाती हैं, ये ब्रांड ज्यादातर कारें ट्रैक फोकस्ड बनाता है। अतुरा सुपरकार के साथ 3.0-लीटर ट्विन टर्बो वी6 इंजन मिलता है जो इलेक्ट्रिक मोटर से लैस है। ये फुर्तीला इंजन कुल 671 बीएचपी ताकत और 804 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है।
3 सेकंड में 0 से 100
मैक्लेरेन ने अर्तुरा सुपरकार के साथ सीरीज हाइब्रिड असिस्ट दिया है और पलक झपकते ही ये कार तूफानी रफ्तार पकड़ लेती है। ये कार सिर्फ 3 सेकंड में ही 0-100 किमी/घंटर स्पीड पकड़ लेती है। बेहद दमदार होने के बावजूद हाइब्रिड तकनीक की मदद से ये कार ठीक-ठाक माइलेज भी निकल लेती है।
बेहद खुश दिखे सौरभ
डिटेलिंग डेविल्स के फाउंडर सौरभ अहूजा ने हाल में अपने इंस्टाग्राम पर मैक्लेरेन अर्तुरा की डिलीवरी लेते फोटो पोस्ट की है। इन फोटोज में सौरभ का कोई सपना पूरा होता नजर आ रहा है। इन्होंने एक बॉक्स में आई सुपरकार की डिलीवरी मुंबई में ली है जिसे देखते ही सौरभ उसके गले लग गए।
आलीशान कार कलेक्शन
सौरभ अहूजा के पास कई सारी शानदार कारों का आलीशान कलेक्शन है। मैक्लेरेन अर्तुरा के अलावा इनके लग्जरी गैराज में मर्सिडीज-बेंज जी400डी, मर्सिडीज-बेंज जीएलसी 43 एएमजी कूपे एसयूवी, रेंज रोवर स्पोर्ट, किआ ईवी6 जीटी, फरारी 296 जीटीबी और लैंबॉर्गिनी हुराकन शामिल हैं। इन्होंने रोल्स रॉयस कलिनन के लिए भी डाउन पेमेंट जमा कर दिया है।
कौन हैं पराग शाह? महाराष्ट्र के सबसे अमीर प्रत्याशी, हजारों करोड़ की संपत्ति के मालिक
US से MBA कर बन सकते हैं करोड़पति, रिपोर्ट के अनुसार जानें सलाना पैकेज व हर घंटे की सैलरी
दिवाली पर डायबिटीज के मरीज भी नहीं मोड़ेंगे मीठे से मुंह, जानें ब्लड शुगर कम करने के 5 आसान उपाय
नेपाल में मनाई जाती है सबसे प्यारी दिवाली, 5 दिन तक इस कारण होती है कुकुर की पूजा
समंदरकिनारे कोजी हुए Ankita Lokhande-Vicky Jain, बिग बॉस 17 में कलेश मचाने के बाद सेट किया कपल गोल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited