दिल्ली का नया दौलतमंद, 6 करोड़ की मैक्लेरेन के बाद खरीदी जी-वैगन

भारत के बड़े-बड़े दौलतमंद अपने शानदार कार कलेक्शन में आए दिन बेहतरीन कारें शामिल करते रहते हैं। दिल्ली के ऐसे ही एक धन्नासेठ ने कुछ समय पहले ही अपने कलेक्शन में मैक्लेरेन की अर्तुरा सुपरकार जोड़ी थी। डिटेलिंग डेविल्स नामक स्टार्टअप के फाउंडर सौरभ अहूजा ने अब नई मर्सिडीज जी-वैगन खरीदी है।

01 / 05
Share

दिल्ली के धन्नासेठ

दिल्ली के बड़े बिजनेसमैन और डिटेलिंग डेविल्स के फाउंडर सौरभ अहूजा ने कुछ समय पहले ही 6 करोड़ की नई मैक्लेरेन अर्तुरा खरीदी थी। अब इन्होंने अपने जन्मदिन पर खुदको एक और लग्जरी तोहफा दिया है जो मर्सिडीज जी-वैगन एसयूवी है। इन दोनों कारों की कीमत करोड़ों में है।

02 / 05
Share

मर्सिडीज-एएमजी जी-वैगन

डिटेलिंग डेविल्स के फाउंडर सौरभ अहूजा ने अपने जन्मदिन पर नई मर्सिडीज-बेंज एएमजी जी63 खरीदी है। ये लग्जरी एसयूवी दिखने में बहुत खूबसूरत है और इसके साथ हाइटेक फीचर्स की भरमार मिलती है। इनकी नई एसयूवी की भारतीय मार्केट में करीब 4.60 करोड़ रुपये है।

03 / 05
Share

मैक्लेरेन अर्तुरा सुपरकार

दुनिया भर में मैक्लेरेन की कारें अपनी तूफानी रफ्तार के लिए ही जानी जाती हैं, ये ब्रांड ज्यादातर कारें ट्रैक फोकस्ड बनाता है। अर्तुरा सुपरकार के साथ 3.0-लीटर ट्विन टर्बो वी6 इंजन मिलता है जो इलेक्ट्रिक मोटर से लैस है। ये फुर्तीला इंजन कुल 671 बीएचपी ताकत और 804 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है।

04 / 05
Share

3 सेकंड में 0 से 100

मैक्लेरेन ने अर्तुरा सुपरकार के साथ सीरीज हाइब्रिड असिस्ट दिया है और पलक झपकते ही ये कार तूफानी रफ्तार पकड़ लेती है। ये कार सिर्फ 3 सेकंड में ही 0-100 किमी/घंटर स्पीड पकड़ लेती है। बेहद दमदार होने के बावजूद हाइब्रिड तकनीक की मदद से ये कार ठीक-ठाक माइलेज भी निकल लेती है।

05 / 05
Share

आलीशान कार कलेक्शन

सौरभ अहूजा के पास कई सारी शानदार कारों का आलीशान कलेक्शन है। मैक्लेरेन अर्तुरा के अलावा इनके लग्जरी गैराज में मर्सिडीज-बेंज जी400डी, मर्सिडीज-बेंज जीएलसी 43 एएमजी कूपे एसयूवी, रेंज रोवर स्पोर्ट, किआ ईवी6 जीटी, फरारी 296 जीटीबी और लैंबॉर्गिनी हुराकन शामिल हैं। इन्होंने रोल्स रॉयस कलिनन के लिए भी डाउन पेमेंट जमा कर दिया है।