ट्रंप बनाम पुतिन कार कलेक्शन, देखें गाड़ियों के मामले में कौन पड़ा भारी
दुनिया भर के सबसे ताकतवर राजनेताओं में डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन का नाम आता है। इन दोनों को ही पॉलिटिक्स के अलावा कारों में बहुत दिलचस्पी है। डोनाल्ड ट्रंप के पास जहां विंटेज से लेकर स्पोर्ट्स कारों की भरमार है, वहीं रिपोर्ट्स की मानें तो पुतिन के कार कलेक्शन में 700 से ज्यादा कारें शामिल हैं। यहां हम आपको इनकी शानदार कारें दिखा रहे हैं।
ट्रंप बनाम पुतिन कार कलेक्शन
डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन दोनों को कारों का बहुत शौक है। इन दोनों के पास बहुत सारी आलीशान कारों का कलेक्शन है। डोनाल्ड ट्रंप के पास जहां विंटेज से लेकर स्पोर्ट्स कारों की भरमार है, वहीं रिपोर्ट्स की मानें तो पुतिन के कार कलेक्शन में 700 से ज्यादा कारें शामिल हैं।
2003 मर्सिडीज-बेंज एसएलआर मैक्लेरेन
मर्सिडीज-बेंज की 2003 मॉडल एसएलआर मैक्लेरेन ने डोनाल्ड ट्रंप के कार कलेक्शन में जगह बनाई है। शानदार लुक और डिजाइन वाली इस कार के साथ बहुत दमदार 5.4-लीटर वी8 इंजन मिलता है। ये बहुत तेज रफ्तार कार है जो पलक झपकते ही तूफानी रफ्तार पकड़ लेती है।
1956 रोल्स रॉयस सिल्वर क्लाउड
डोनाल्ड ट्रंप के कार कलेक्शन में 1956 रोल्स रॉयस सिल्वर क्लाउड भी शामिल है जो एक विंटेज कार बन चुकी है। 1955 से 1958 के बीच इस आलीशान कार का उत्पादन किया गया जो अब दुनिया भर में बहुत कम लोगों के पास रह गई है। इसके साथ 4.9-लीटर का 6 सिलेंडर इंजन मिलता है।
ऑरस सेनट लिमोजिन
व्लादिमीर पुतिन के पास ऑसर सेनट लिमोजिन है जो दुनिया की सबसे सुरक्षित कारों में एक है। गोली-बम तो क्या, इस कार पर मिसाइल हमले का भी कोई असर नहीं होता। इसके साथ 4.4-लीटर का ट्विन टर्बो वी8 इंजन मिलता है जो बहुत दमदार है। पलक झपकते ही ये कार तूफानी रफ्तार पकड़ लेती है।
कलेक्शन में 700 कारें
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो व्लादिमीर पुतिन के कार कलेक्शन में 700 से ज्यादा कारें मौजूद हैं। इन्हें सिर्फ स्टैंडर्ड कारों में ही दिलचस्पी नहीं है, फॉर्मूला वन कारें भी इन्हें बहुत पसंद हैं। इन्हें कुछ समय पहले फॉर्मूला वन कार चलाते देखा गया था, हालांकि ये कार उन्होंने अब तक खरीदी नहीं है।
ये मिसाइल है दुनिया की सरताज, जद में है पूरा संसार
गाय-भैंस नहीं बल्कि इस भूरी चीज़ का दूध पीती हैं अनुष्का शर्मा.. मक्खन सी त्वचा का है राज, घर पर ही आप भी ऐसे बनाएं
ये है दुनिया की सबसे महंगी कार, इतनी कीमत में पीढ़यां संवर जाएंगी
प्रेगनेंसी की शुरुआत में नजर आते हैं ये बदलाव, आम समझकर न करें इग्नोर
सफेद रंग की ये चीजें जोड़ों के लिए हैं खतरनाक, बढ़ाती हैं यूरिक एसिड, घुटने करते हैं किटकिट तो आज ही बना लें दूरी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited