जॉन अब्राहम ने अपने पापा को दिया शानदार बर्थडे गिफ्ट, Mahindra XUV 3X0

जमीन से जुड़े अपने सभ्य व्यवहार के लिए जॉन अब्राहम की इंडस्ट्री में अलग पहचान है। वो ब्रांडेड कपड़ों के अलावा कई बार ठेले से खरीदी हुई टी शर्ट भी पहन लेते हैं। हाल में उन्होंने एक और काम किया है जो उनका डाउन टू अर्थ नेचर दर्शाता है। इन्होंने अपने पिता को जन्मदिन पर 7.50 लाख रुपये की कार तोहफे में दी है।

डाउन टू अर्थ जॉन अब्राहम
01 / 05

डाउन टू अर्थ जॉन अब्राहम

जॉन अब्राहम जमीन से जुड़े हुए शख्स है जिन्होंने अपने पिता को जन्मदिन पर महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्स0 तोहफे में दी है। वो कोई भी लग्जरी कार उन्हें गिफ्ट कर सकते थे, लेकिन उन्होंने इससे अलग 7.49 लाख रुपये शुरुआती कीमत वाली कार चुनी है।

सेगमेंट की पहली पैनोरमिक सनरूफ
02 / 05

सेगमेंट की पहली पैनोरमिक सनरूफ

यहां डुअल जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ और इलेक्ट्रिॉनिक पार्किंग ब्रेक्स, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और कारप्ले, एलेक्सा इंटीग्रेशन, 7-स्पीकर हार्मन कार्डन साउंड सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग और कनेक्टेड कार फीचर्स मिलते हैं।

फीचर्स से लोडेड है कार
03 / 05

फीचर्स से लोडेड है कार

एक्सयूवी 3एक्स0 का डैशबोर्ड काफी आकर्षक है और यहां आपको 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेंगे। इसके साथ ही एसयूवी के बूट स्पेस को भी 257 लीटर से बढ़ाकर 295 लीटर कर दिया गया है।

सेफ्टी में भी जबरदस्त
04 / 05

सेफ्टी में भी जबरदस्त

सेफ्टी की बात करें तो 3एक्स0 में 360 डिग्री कैमरा और लेवल 2 एडीएएस दिया गया है। इसकी मदद से अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, लेन कीप असिस्ट, स्पॉट मॉनिटरिंग, स्टैंडर्ड 6 एयरबैग्स और चारों पहियों में डिस्क ब्रेक्स जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।

कितना दमदार है इंजन
05 / 05

कितना दमदार है इंजन!

महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्स0 के साथ 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 110 बीएचपी ताकत और 200 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा 1.5-लीटर टर्बो डीजल इंजन भी मिला है जो 115 बीएचपी ताकत और 300 एनएम पीक टॉर्क बनाता है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited