इस एक्टर ने खरीदी नई मर्सिडीज ई-क्लास, आपको भी पसंद होगी इनकी एक्टिंग

बॉलीवुड और वेब सीरीज में आपका दिल जीतने वाले दिब्येंदु भट्टाचार्य ने नई मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास खरीदी है। भारतीय मार्केट में इस कार की एक्सशोरूम कीमत 80 से 90 लाख रुपये के बीच है। ये खूबसूरत और आरामदायक कार है।

कीमत 80 से 90 लाख रुपये
01 / 05

कीमत 80 से 90 लाख रुपये

बॉलीवुड और ओटीटी पर वेब सीरीज में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरने वाले दिब्येंदु भट्टाचार्य ने नई कार खरीदी है। इन्होंने मर्सिडीज-बेंज की ई-क्लास लग्जरी सेडान खरीदी है जो एक स्टेटस सिंबल भी कही जाती है।

मुंबई में ली डिलीवरी
02 / 05

मुंबई में ली डिलीवरी

दिब्येंदु ने अपनी नई लग्जरी कार की डिलीवरी मुंबई में ली है और मर्सिडीज की ऑटोहैंगर डीलरशिप ने इसकी जानकारी दी है। इंस्टाग्राम पर सामने आए वीडियो में दिब्येंदु अपनी फैमिली के साथ कार की डिलीवरी लेते नजर आ रहे हैं।

दिखती है शानदार
03 / 05

दिखती है शानदार

मर्सिडीज-बेंज की ई-क्लास लग्जरी सेडान दिखने में बहुत खूबसूरत है और इसे शानदार स्टाइल और डिजाइन दिया गया है। एक्स्टीयिर के साथ इंटीरियर में भी ये बहुत सुंदर लगती है, इसकी कीमत का अंदाजा कार में बैठकर ही होता है।

धांसू इंजन और फीचर्स
04 / 05

धांसू इंजन और फीचर्स

मर्सिडीज ई-क्लास के साथ आपको 2.0-लीटर पेट्रोल, 2.0-लीटर डीजल और 3.0-लीटर डीजल इंजन के विकल्प मिलते हैं। 3 ट्रिम्स में उपलब्ध इस लग्जरी सेडान के केबिन में भी हाइटेक फीचर्स की भरमार मिलती है। ये दमदार कार है।

आ रहा नया मॉडल
05 / 05

आ रहा नया मॉडल

मर्सिडीज-बेंज बहुत जल्द भारत में इस लग्जरी कार का 2024 मॉडल लॉन्च करने वाली है। रिपोर्ट्स की मानें तो सितंबर 2024 में ही ई-क्लास का नया मॉडल पेश किया जाएगा जो बड़े बदलावों के साथ मार्केट में उतारा जाएगा।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited