पलक झपकते हवा हो जाती है सबसे तेज Ferrari F80, कीमत चौंका देगी

बेहद तेज रफ्तार और शानदार लुक के चलते दुनिया भर में बहुत पॉपुलर ब्रांड फरारी ने अब तक की अपनी दमदार दमदार सुपरकार हाल में लॉन्च कर है। नई फरारी एफ80 की सिर्फ 799 यूनिट ही ग्लोबल मार्केट में बेचने के लिए तैयार की गई हैं, यानी ये एक लिमिटेड एडिशन स्पोर्ट्स कार है। दिखने में ये बेहद खूबसूरत कार है और ये बहुत महंगी भी है।

01 / 05
Share

अब तक की सबसे तेज फरारी

फरारी की एफ40 की उत्तराधिकारी कही जा रही फरारी एफ80 अब तक की सबसे तेज रफ्तार फरारी कार है। इसके साथ 1184 बीएचपी ताकत बनाने वाला 3.0-लीटर वी6 हाइब्रिड इंजन मिलता है जो पलक झपकते ही इसे तूफानी स्पीड पर ला देता है। इस शानदार सुपरकार को कार्बन फाइबर का चेसिस दिया गया है।

02 / 05
Share

करीब 32 करोड़ की कार

लिमिटेड एडिशन इस फरारी सुपरकार की कीमत 3.6 मिलियन यूरो है जो भारतीय मुद्रा में करीब 31.64 करोड़ रुपये होती है। इस कार का हाइब्रिड इंजन 900 बीएचपी ताकत इंजन से बनाता है, वहीं हाइब्रिड सिस्टम से 300 बीएचपी ताकत अलग से इंजन की ताकत में जुड़ जाती है। इसके चलते कार की टॉप स्पीड 350 किमी होती है।

03 / 05
Share

2.15 सेकंड में 0-100 Kmph

नई फरारी एफ80 का भार पिछले मॉडल से करीब 38 किग्रा कम है, यही वजह है कि सिर्फ और सिर्फ 2.15 सेकंड में ही 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेती है। 5.75 सेकंड हाई स्पीड पर चलाएं तो ये कार 0-200 किमी/घंटा रफ्तार पर पहुंच जाती है। इस सुपरकार की टॉप स्पीड 350 किमी/घंटा है जो बहुत आक्रामक है।

04 / 05
Share

दिखने में बेहद खूबसूरत

स्टाइल और डिजाइन की बात करें तो फरारी ब्रांड की कारें पहले से बहुत खूबसूरत होती हैं, लेकिन एफ80 को कंपनी ने अलग ही लेवल का लुक दिया है। इसके साथ बरफ्लाय विंग पैटर्न के दरवाजे दिए गए हैं जो इसका सिग्नेचर पैटर्न है। इसका अगला और पिछला हिस्सा काफी आकर्षक नजर आते हैं जो इसे शानदार बनाते हैं।

05 / 05
Share

फीचर्स से लोडेड केबिन

फरारी की बिल्कुल नई एफ80 स्पोर्ट्स कार रेस फोकस्ड, यानी ट्रैक पर चलाने के हिसाब से तैयार की गई है। इसके केबिन में आपको बाकी कारों में मिलने वाले फैन्सी फीचर्स के मुकाबले बेसिक और ट्रैक के लिए खास फीचर्स दिए गए हैं। हालांकि देखने में एफ80 का केबिन बाकी कारों से बहुत आकर्षक है।