Ferrari Vs Lamborghini: फरारी को हराने वाली लैंबॉर्गिनी, कभी थी दुनिया की सबसे तेज कार

Ferrari Vs Lamborghini: फरारी और लैंबॉर्गिनी के बीच राइवलरी के बारे में शायद ही कोई न जानता हो। लैंबॉर्गिनी के फाउंडर फेरुचियो लैंबॉर्गिनी के पास एक फरारी कार हुआ करती थी जिसके क्लच में दिक्कत होने पर वो फरारी के पास शिकायत करने पहुंचे थे। इस पर फरारी ने फेरुचियो को हिदायत दी थी कि वो अपने ट्रैक्टर्स पर ध्यान दें। इससे नाराज होकर फेरुचियो ने स्पोर्ट्स कार बनाने वाली कंपनी की शुरुआत की और 1966 में लैंबॉर्गिनी मिउरा कार रिलीज की जिसने फरारी की कार को हर मामले में पीछे छोड़ दिया था। आज हम आपको इसी कार के बारे में बताएंगे।

01 / 05
Share

फरारी और लैंबॉर्गिनी

लैंबॉर्गिनी के फाउंडर फेरुचियो लैंबॉर्गिनी के पास एक फरारी हुआ करती थी जिसके क्लच में दिक्कत होने पर वो इसकी शिकायत फरारी से करने गए। फेरुचियो लैंबॉर्गिनी तब ट्रैक्टर्स बनाया करते थे। फरारी ने उन्हें हिदायत दी कि वो ट्रैक्टर्स पर ही ध्यान दें और फरारी को स्पोर्ट्स कार बनाने दें। इससे नाराज होकर फेरुचियो ने फरारी की कार को हारने का फैसला किया।

02 / 05
Share

साल 1966

साल 1966 में लैंबॉर्गिनी ने मिउरा नाम की एक कार निकाली। यह कार इतनी जबरदस्त थी कि इसने उस साल हर कैटेगरी में फरारी की कार को पीछे छोड़ दिया। आज हम आपको फरारी की कार को हराने वाली इसी कार के बारे में बताएंगे।

03 / 05
Share

लैंबॉर्गिनी मिउरा

लैंबॉर्गिनी मिउरा साल 1966 में पहली बार अस्तित्व में आई थी और यह उस वक्त बनाई गई सबसे जबरदस्त स्पोर्ट्स कार में शामिल थी। मिउरा एक वक्त पर दुनिया की सबसे तेज प्रोडक्शन कार भी बन गई थी।

04 / 05
Share

मिउरा की ताकत

लैंबॉर्गिनी मिउरा में एक V12 इंजन हुआ करता था और यह इंजन उसकी सबसे बड़ी ताकत था। इसके साथ ही यह कार काफी एरोडायनामिक भी थी जिस वजह से यह काफी तेज थी।

05 / 05
Share

टॉप स्पीड

साल 1966 में आई लैंबॉर्गिनी मिउरा कार लवर्स के लिए किसी सपने से कम नहीं थी। लैंबॉर्गिनी मिउरा की टॉप-स्पीड उस वक्त 280 किलोमीटर प्रतिघंटा थी जो काफी ज्यादा थी। यह कार सिर्फ 6.7 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार तक जा सकती थी।