Ferrari Vs Lamborghini: फरारी को हराने वाली लैंबॉर्गिनी, कभी थी दुनिया की सबसे तेज कार
Ferrari Vs Lamborghini: फरारी और लैंबॉर्गिनी के बीच राइवलरी के बारे में शायद ही कोई न जानता हो। लैंबॉर्गिनी के फाउंडर फेरुचियो लैंबॉर्गिनी के पास एक फरारी कार हुआ करती थी जिसके क्लच में दिक्कत होने पर वो फरारी के पास शिकायत करने पहुंचे थे। इस पर फरारी ने फेरुचियो को हिदायत दी थी कि वो अपने ट्रैक्टर्स पर ध्यान दें। इससे नाराज होकर फेरुचियो ने स्पोर्ट्स कार बनाने वाली कंपनी की शुरुआत की और 1966 में लैंबॉर्गिनी मिउरा कार रिलीज की जिसने फरारी की कार को हर मामले में पीछे छोड़ दिया था। आज हम आपको इसी कार के बारे में बताएंगे।
फरारी और लैंबॉर्गिनी
लैंबॉर्गिनी के फाउंडर फेरुचियो लैंबॉर्गिनी के पास एक फरारी हुआ करती थी जिसके क्लच में दिक्कत होने पर वो इसकी शिकायत फरारी से करने गए। फेरुचियो लैंबॉर्गिनी तब ट्रैक्टर्स बनाया करते थे। फरारी ने उन्हें हिदायत दी कि वो ट्रैक्टर्स पर ही ध्यान दें और फरारी को स्पोर्ट्स कार बनाने दें। इससे नाराज होकर फेरुचियो ने फरारी की कार को हारने का फैसला किया।
साल 1966
साल 1966 में लैंबॉर्गिनी ने मिउरा नाम की एक कार निकाली। यह कार इतनी जबरदस्त थी कि इसने उस साल हर कैटेगरी में फरारी की कार को पीछे छोड़ दिया। आज हम आपको फरारी की कार को हराने वाली इसी कार के बारे में बताएंगे।
लैंबॉर्गिनी मिउरा
लैंबॉर्गिनी मिउरा साल 1966 में पहली बार अस्तित्व में आई थी और यह उस वक्त बनाई गई सबसे जबरदस्त स्पोर्ट्स कार में शामिल थी। मिउरा एक वक्त पर दुनिया की सबसे तेज प्रोडक्शन कार भी बन गई थी।
मिउरा की ताकत
लैंबॉर्गिनी मिउरा में एक V12 इंजन हुआ करता था और यह इंजन उसकी सबसे बड़ी ताकत था। इसके साथ ही यह कार काफी एरोडायनामिक भी थी जिस वजह से यह काफी तेज थी।
टॉप स्पीड
साल 1966 में आई लैंबॉर्गिनी मिउरा कार लवर्स के लिए किसी सपने से कम नहीं थी। लैंबॉर्गिनी मिउरा की टॉप-स्पीड उस वक्त 280 किलोमीटर प्रतिघंटा थी जो काफी ज्यादा थी। यह कार सिर्फ 6.7 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार तक जा सकती थी।
पब्लिकली अपने EX बॉयफ्रेंड की धज्जिया उड़ा चुकी हैं ये हसीनाएं, जमाने के सामने बुराइयां कर लिया ब्रेकअप का बदला
अगर बॉक्सिंग डे टेस्ट से बाहर हुए रोहित, तो ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग 11
फिट और टोंड कमर के लिए करें ये सरल योगासन, मटके जैसा पेट चंद दिनों में हो जाएगा फ्लैट, पिघलेगा बैली फैट
साल 2024 के टॉप-5 टी20 गेंदबाज, बुमराह और अफरीदी का नाम नहीं
रविवार के दिन भूलकर भी ना खरीदें ये चीजें, फायदे की जगह हो सकता है नुकसान
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited