Ferrari Vs Lamborghini: फरारी बनाम लैंबॉर्गिनी, किसकी कारें हैं ज्यादा महंगी

Ferrari Vs Lamborghini: फरारी और लैंबॉर्गिनी दुनिया की सबसे पॉपुलर स्पोर्ट्स कार निर्माता कंपनियों में से एक हैं। इन दोनों कंपनियों के बीच जबरदस्त राइवलरी भी है और आये दिन दोनों ही कंपनियों की कारों की तुलना एक दूसरे से की जाती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन दोनों कंपनियों में से किसकी कारें ज्यादा महंगी हैं? आज हम आपके इसी सवाल का जवाब देने की कोशिश करेंगे।

01 / 05
Share

फरारी और लैंबॉर्गिनी

फरारी और लैंबॉर्गिनी दुनिया भर में अपनी खूबसूरत स्पोर्ट्सकार की वजह से पॉपुलर हैं। ये दोनों ही कंपनियां इतनी पॉपुलर हैं कि बच्चों के खिलौनों से लेकर दीवारों में लगे पोस्टर्स और गानों तक में कहीं न कहीं इनका जिक्र आता ही है।

02 / 05
Share

जबरदस्त राइवलरी

फरारी और लैंबॉर्गिनी के बीच जबरदस्त राइवलरी भी है और आये दिन दोनों ही कंपनियों की कारों की तुलना भी की जाती है। लेकिन ज्यादातर लोग इस राइवलरी की वजह नहीं जानते हैं।

03 / 05
Share

क्या है राइवलरी की वजह

दरअसल लैंबॉर्गिनी के फाउंडर फेरुचियो लैंबॉर्गिनी ने एक फरारी खरीदी थी और वह काफी मशहूर ट्रैक्टर निर्माता थे। अपनी कार के क्लच में मौजूद दिक्कत के बारे में जब फेरुचियो ने फरारी को बताया तो उन्हें हिदायत दी गई कि वह ट्रैक्टर ही बनायें। इसपर नाराज होकर फेरुचियो ने दुनिया की सबसे तेज कार बनाई और फरारी को हरा दिया। तभी से इन दोनों कंपनियों के बीच राइवलरी मौजूद है।

04 / 05
Share

सोचा है?

फरारी और लैंबॉर्गिनी, दोनों ही कंपनियों के पास एक से बढ़कर एक शानदार कारें मौजूद हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इन दोनों में से ज्यादा महंगी कार किसके पास है और इसकी कीमत क्या है?

05 / 05
Share

फरारी बनाम लैंबॉर्गिनी

लैंबॉर्गिनी की अब तक की सबसे महंगी बिकने वाली कार लैंबॉर्गिनी वेनेनो रोडस्टर है और यह 8.3 मिलियन डॉलर्स (लगभग 69 लाख रुपये) में नीलाम हुई थी। दूसरी तरफ फरारी की अब तक सबसे महंगी नीलां हुई कार 1963 की फरारी 250 GTO है जो 70 मिलियन डॉलर्स (लगभग 588 करोड़ रुपये) में नीलाम हुई थी।