Auto Expo में शोकेस हुई उड़ने वाली टैक्सी, जल्द सर्विस देने लगेगी

भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में एक ऐसा वाहन पेश हुआ है जिसे देखने के लिए लोगों का हुजूम जमा हो रहा है। यहां नई फ्लाइंग टैक्सी को शोकेस किया गया है जो बेंगलुरु में जल्द सर्विस देना शुरू करेगी। सरला एविएशन ने इस इलेक्ट्रिक टैक्सी को शोकेस किया है जिसे अब आसमान में उड़ते भी देखा जाएगा।

01 / 05
Share

19 मिनट में पहुंचेंगे एयरपोर्ट

अगर आप भी बेंगलुरु में रहते हैं या वहां आते-जाते रहते हैं, तो ये आपके काम की खबर है। वहां का ट्रैफिक अब बहुत ज्यादा परेशान करने लगा है, खासतौर पर कैंपेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट जाते समय अलग ही लेवल का ट्रैफिक होता है। लेकिन अब एयर टैक्सी की मदद से सिर्फ 19 मिनट में ये रास्ता पार हो सकता है।

02 / 05
Share

कौन ला रहा एयर टैक्सी

सरला एविएशन ने बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड से स्टेटमेंट ऑफ कोलैबरेशन यानी साझेदारी पर हस्ताक्षर किए हैं। ये कंपनी एयरपोर्ट के साथ मिलकर एयर मोबिलिटी के लिए ईवोल्ट एयरक्राफ्ट सर्विस शुरू करने वाली है। ईवोल्ट का फुल फॉर्म इलेक्ट्रिक व्हीकल टेक ऑफ एंड लैंडिंग है।

03 / 05
Share

52 KM का है रास्ता

बेंगलुरु की इलेक्ट्रॉनिक सिटी से हिसाब लगाएं तो कैंपेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट का करीब 52 किमी का है। आम ट्रैफिक में ये रास्ता लगभग 1ः30 से 2 घंटे में पूरा होता है। ट्रैफिक में ये रास्ता लगभग 3 घंटे लेता है, वहीं किस्मत खराब हो तो 4 से 5 घंटे भी लग जाते हैं। एयर टैक्सी की मदद से ये सफर 19 मिनट में पूरा हो जाएगा।

04 / 05
Share

काफी आधुनिक बन चुकीं

दुनिया भर में लंबे समय से इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी को बहुत सुरक्षित और आधुनिक बनाने पर काम किया जा रहा है। ये असल में बड़े साइज के ड्रोन होते हैं जिन्हें एक उड़ने वाली कार की रूपरेखा पर तैयार किया जाता है। ये अब काफी सुरक्षित हो गए हैं और इनमें सफर करना बहुत महंगा भी नहीं होने वाला है।

05 / 05
Share

अन्य शहरों का भी प्लान

सरला एविएशन सिर्फ बेंगलुरु ही नहीं, देशभर के अन्य बड़े शहरों में भी इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी सर्विस शुरू करने का प्लान बना रही है। इनमें दिल्ली, मुंबई और भारी ट्रैफिक वाले भारत के अन्य शहर आते हैं। ये एयर टैक्सी ना सिर्फ यात्रियों का समय बचाएंगी, बल्कि बढ़ते प्रदूषण पर भी कुछ लगाम लगने वाली है।