माइलेज हो या ताकत, बजट हो या फीचर्स, 2024 में हर मामले में टॉप पर रहीं ये कारें

Best Cars In India 2024: ये साल भारतीय ऑटोमोटिव इंडस्ट्री के लिए बड़े उतार-चढ़ाव से भरा रहा है। ग्राहकों की बदलती दिलचस्पी वाहन निर्माताओं के लिए फायदे की बात है, लेकिन इससे सस्ती कारों की बिक्री में कमी आई है। ग्राहकों को अब कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट खूब भा रहा है, वहीं हैचबैक सेगमेंट की कारें भी खूब बिक रही हैं। यहां हम आपको 2024 में भारत आईं उन कारों के बारे में बता रहे हैं जो ना सिर्फ ग्राहकों का दिल जीत पाई हैं, बल्कि अपनी काबीलियत से सबको प्रभावित भी करती आई हैं।

मारुति सुजुकी स्विफ्ट
01 / 05

मारुति सुजुकी स्विफ्ट

इस पैसा वसूल हैचबैक की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 5.92 लाख रुपये है, जो टॉप मॉडल के लिए 8.85 लाख तक जाती है। ये कार करीब 31 किमी प्रति लीटर तक माइलेज देती है खूब सारे फीचर्स भी आपको इस कार में मिलते हैं। यहां 7 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स ऑफर किये गए हैं।

टाटा पंच
02 / 05

टाटा पंच

इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 5.93 लाख रुपये है 9.49 लाख रुपये तक जाती है। 19 किमी/लीटर के साथ टाटा की पंच फुल पैसा वसूल कॉम्पैक्ट एसयूवी है। कार में 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।

ह्यून्दे क्रेटा
03 / 05

ह्यून्दे क्रेटा

ह्यून्दे क्रेटा की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 11 लाख रुपये है, जो टॉप मॉडल के लिए 20.30 लाख तक जाती है। कार को 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 8 स्पीकर वाला बोस साउंड सिस्टम और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स मिले हैं। ये एसयूवी 21 किमी/लीटर तक माइलेज देती है।

महिंद्रा एक्सयूवी700
04 / 05

महिंद्रा एक्सयूवी700

महिंद्रा एक्सयूवी700 को आप 5 और 7-सीटर ऑप्शंस में खरीद सकते हैं और इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 13.99 लाख रुपये है, जो टॉप एंड के लिए 25.64 लाख रुपये तक जाती है। इसके साथ लेवल 2 ADAS सेफ्टी और 12 स्पीकर वाला सोनी साउंड सिस्टम मिलता है।

इनोवा क्रिस्टा
05 / 05

इनोवा क्रिस्टा

इनोवा क्रिस्टा की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 19.99 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल के लिए 26.55 लाख रुपये तक जाती है। इस प्रीमियम एमपीवी के साथ 2.4-लीटर का डीजल इंजन मिलता है जो 148 बीएचपी ताकत और 343 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। दमदार लुक और इंजन के साथ इनोवा क्रिस्टा को बहुत आरामदायक केबिन भी मिलता है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited