टाटा कर्व से लेकर BMW 5 LWB तक, इस महीने इन कारों की दिखी झलक

New Cars: भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी कार मार्केट है और यह मार्केट काफी तेजी से और बड़ी हो रही है। जुलाई 2024 में भारत में टाटा कर्व, निसान X ट्रेल जैसी कारों कि झलक दिखाई गई तो वहीं BMW 5 सीरीज LWB और मिनी कूपर को लॉन्च किया गया। आज हम आपको उन कारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें जुलाई में भारत में लोगों के सामने पेश किया गया है या फिर लॉन्च किया गया है।

जुलाई 2024
01 / 06

जुलाई 2024​

भारत में SUV सेगमेंट की कारों को काफी पसंद किया जा रहा है और इसीलिए इस महीने टाटा कर्व समेत सिट्रोएन बसाल्ट और निसान X ट्रेल जैसी SUV कारों को लोगों के सामने पेश किया गया है।

टाटा कर्व
02 / 06

टाटा कर्व​

कार में फोर स्पोक स्टीयरिंग व्हील, पूरी तरह डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 12.3-इंच का टचस्क्रीन सिस्टम, डैशबोर्ड पर आर्टिफिशियल कार्बन फाइबर फिनिश और एंबिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स मिलेंगे। यह कार 7 अगस्त को लॉन्च की जाएगी।

निसान X ट्रेल
03 / 06

​निसान X ट्रेल

नई निसान एक्स-ट्रेल में 8-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉइड और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, ऑटो डिमिंग आईआरवीएम, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक के साथ ऑटो होल्ड और वायरलेस चार्जर मिले हैं। इस कार को 1 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा।

सिट्रोएन बसाल्ट
04 / 06

​सिट्रोएन बसाल्ट

नई सिट्रॉएन बसाल्ट के साथ 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिल सकता है जो सी3 एयरक्रॉस में मिलता है और ऑटोमैटिक के साथ मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है। कंपनी यहां 1.2-लीटर का एनए पेट्रोल इंजन भी दे सकती है जो कुछ किफायती होगा। इस कार को 2 अगस्त को भारत में लॉन्च किया जाएगा।

BMW 5 सीरीज LWB
05 / 06

​BMW 5 सीरीज LWB

BMW 5 सीरीज LWB में आपको पनारोमिक सनरूफ, बोवर्स और विल्किंस का साउंड सिस्टम, 360 डिग्री व्यू वाला कैमरा, मल्टीजोन क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, ADAS फीचर्स और ऑटोमेटिक पार्किंग जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। कार में 2 लीटर का 4 सिलेंडर वाला इंजन है जो 256 हॉर्सपावर और 500nm जनरेट करता है। इस कार को भारत में 78.9 लाख की कीमत पर लॉन्च किया गया है।और पढ़ें

मिनी कूपर S
06 / 06

​मिनी कूपर S

कार के साथ 2.0-लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन मिला है जो 201 बीएचपी और 300 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। ये 7-स्पीड डुअल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है और 6.6 सेकंड में ही 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेता है। इस कार को भारत में 45 लाख की कीमत पर लॉन्च किया गया है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited