PUBG खेल जॉनथन ने कमा लिया इतना पैसा, खरीद ली करोंड़ों की लैंबॉर्गिनी
भारत में यूट्यूबर अगर पॉपुलर हो जाए तो खूब पैसा कमा लेता है, खासतौर पर अगर कोई गेमर हो तो क्या ही कहने। ऐसा ही एक 22 साल का लड़का खबरों में आया है जिसका नाम जॉनथन है। जॉनथन गेमिंग के नाम से पॉपुलर इस युवा ने हाल में अपनी ड्रीम कार खरीदी है जिसका नाम लैंबॉर्गिनी हुराकन है। बड़-बड़े कई सितारों के पास भी ये कार नहीं है।
22 साल का जॉनथन
अगर आप पबजी खेलते हैं तो जॉनथन गेमिंग का नाम जरूर सुना होगा। इनका यूट्यूब चैनल लाखों लोग देखते हैं और इंस्टाग्राम पर 22 साल के जॉनथन ने अब तक 3.8 मिलियन फॉलोअर्स इकट्ठे कर लिए हैं। इस लड़के ने हाल में प्री-ओन्ड यानी सेकेंड हैंड लैंबॉर्गिनी हुराकन खरीदी है।
खरीद का पूरा इवेंट
दिल्ली की लग्जरी कार डीलरशिप फ्यूजन कार्स से जॉनथन ने नई लैंबॉर्गिनी हुराकन स्पोर्ट्स कार खरीदी है। इस खरीद के लिए एक पूरा इवेंट किया गया और बतौर यूट्यूबर जॉनथन ने अपनी ड्रीम कार इसी अंदाज में खरीदी। इनके यूट्यूब चैनल के ही 6.5 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं।
बेहद आकर्षक केबिन
लैंबॉर्गिनी हुराकन दुनिया की सबसे खूबसूरत स्पोर्ट्स कारों में आती है और इसका केबिन भी देखने लायक होता है। जॉनथन ने इस वीडियो में अपनी ड्रीम कार का केबिन भी दिखाया है जो अंधेरे में और भी आकर्षक लग रहा है। इस कार के साथ हाइटेक फीचर्स की भरमार मिलती है।
तूफानी रफ्तार वाला इंजन
हुराकन के साथ लैंबॉर्गिनी 5.2-लीटर का वी10 इंजन देती है जो 640 बीएचपी ताकत और 600 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ कंपनी ने 7-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया है। सिर्फ 2.9 सेकंड में ही ये कार 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेती है।
ग्रे कलर की लैंबो
जॉनथन ने अपनी लैंबॉर्गिनी को सैटिन ग्रे कलर में खरीदा है जिसके व्हील्स ब्लैक हैं और ग्रीन कलर के कैलिपर्स साफ नजर आ रहे हैं। हालांकि ये साफ नहीं हुआ है कि इस गेमर ने कार का कौन सा वेरिएंट खरीदा है। हुराकन सुपरकार को रियर व्हील ड्राइव और ऑल व्हील ड्राइव में खरीदा जा सकता है।
अंबानी खानदान की बहू का प्रेगनेंसी लुक देख उतारेंगे नज़र.. राधिका की प्रेगनेंसी की खबरों के बीच बड़ी भाभी का लुक जीतेगा दिल
Stars Spotted Today: बेटे अरहान संग स्पॉट हुईं मलाइका अरोड़ा, कियारा ने मास्क लगा पैप्स से छुपाया फेस
ऐश्वर्या संग तलाक की अफवाहों के बीच ये क्या बोल गए अभिषेक बच्चन, कहा-मैं फंस गया हूं!
मिलिए IAS अधिकारी रितिका जिंदल से, जानें यूपीएससी क्रैक करने के लिए कब से शुरू कर दी थी पढ़ाई
बिजली विभाग में कैसे बनते हैं JE, जानें कितनी होती है सैलरी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited