लैंबॉर्गिनी के पीछे हाथ धोकर पड़े रेमंड के मुखिया, जानें क्या है मामला

रेमंड ग्रुप के मुखिया गौतम सिंघानिया को आलीशान कारों में बेहद दिलचस्पी है। आए दिन ये शानदार कारों को अपने कार कलेक्शन में शामिल करते रहते हैं। लेकिन हाल में सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर इनके एक पोस्ट ने लैंबॉर्गिनी ब्रांड की कारों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। कंपनी से जवाब ना मिलने पर इन्होंने आश्चर्य जताया है।

बड़े कार लवर हैं गौतम
01 / 05

बड़े कार लवर हैं गौतम

गौतम सिंघानियां कारों का बहुत शौक रखते हैं और इनका कलेक्शन आलीशान है। हाल में इन्होंने लैंबॉर्गिनी कारों को लेकर ग्राहकों की शिकायते सोशल मीडिया पर डालना शुरू कर दिया है। कुछ समय पहले इन्हें टेस्ट ड्राइव लेते समय इसी ब्रांड की कार बंद होने पर कंपनी का कोई जवाब नहीं मिला था।

अलग लेवल पर पहुंचा घमंड
02 / 05

अलग लेवल पर पहुंचा घमंड

गौतम सिंघानिया ने ट्वीट में पहले कहा था, अपने पुराने लॉयल कस्टमर को क्या परेशानी आ रही है, ये जानने के लिए लैंबॉर्गिनी इंडिया के हेड शरद अग्रवाल ने मुझे एक कॉल करना भी सही नहीं समझा। ये मेरे लिए एक शॉकिंग है। इस ब्रांड का घमंड अब अलग लेवल पर पहुंच चुका है।

अटल सेतु पर बंद हुई थी कार
03 / 05

अटल सेतु पर बंद हुई थी कार

गौतम सिंघानिया जब नई लैंबॉर्गिनी रेवुएल्टो स्पोर्ट्स कार चलाते दिखे तो सबको यही लगा कि उन्होंने ये शानदार कार खरीद ली है। लेकिन उनकी एक्स पर नई पोस्ट ने लैंबॉर्गिनी ब्रांड की कारों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। उनका टेस्ट ड्राइव व्हीकल ही अटल सेतु पर बंद हो गया था।

889 करोड़ रुपये कीमत
04 / 05

8.89 करोड़ रुपये कीमत

लैंबॉर्गिनी रेवुएल्टो की भारत में एक्सशोरूम कीमत 8.89 करोड़ रुपये है। भले ही ये कार टेस्ट ड्राइव के दौरान बंद पड़ गई है, लेकिन लुक और स्टाइल में ये बेहद खूबसूरत स्पोर्ट्स कार है। इसके साथ बटरफ्लाय विंग के डोर्स दिए गए हैं जो खलने पर इस कार के लुक में चार-चांद लगा देते हैं।

क्या बोले गौतम सिंघानिया
05 / 05

क्या बोले गौतम सिंघानिया

अपने एक्स अकाउंट पर गौतम सिंघानिया ने कहा, मैने नई लैंबॉर्गिनी रेवुएल्टो की टेस्ट ड्राइव ली और इलेक्ट्रिक फेलुअर के चलते ट्रांस हार्बर लिंक पर ये कार बंद पड़ गई। ये बिल्कुल नई कार है जिससे ब्रांड की विश्वस्नीयता पर सवाल खड़े होते हैं। बीते 15 दिन में ही 3 मामने सुन चुका हूं जिनमें यही दिक्कत हुई है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited