लैंबॉर्गिनी के पीछे हाथ धोकर पड़े रेमंड के मुखिया, जानें क्या है मामला

रेमंड ग्रुप के मुखिया गौतम सिंघानिया को आलीशान कारों में बेहद दिलचस्पी है। आए दिन ये शानदार कारों को अपने कार कलेक्शन में शामिल करते रहते हैं। लेकिन हाल में सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर इनके एक पोस्ट ने लैंबॉर्गिनी ब्रांड की कारों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। कंपनी से जवाब ना मिलने पर इन्होंने आश्चर्य जताया है।

01 / 05
Share

बड़े कार लवर हैं गौतम

गौतम सिंघानियां कारों का बहुत शौक रखते हैं और इनका कलेक्शन आलीशान है। हाल में इन्होंने लैंबॉर्गिनी कारों को लेकर ग्राहकों की शिकायते सोशल मीडिया पर डालना शुरू कर दिया है। कुछ समय पहले इन्हें टेस्ट ड्राइव लेते समय इसी ब्रांड की कार बंद होने पर कंपनी का कोई जवाब नहीं मिला था।

02 / 05
Share

अलग लेवल पर पहुंचा घमंड

गौतम सिंघानिया ने ट्वीट में पहले कहा था, अपने पुराने लॉयल कस्टमर को क्या परेशानी आ रही है, ये जानने के लिए लैंबॉर्गिनी इंडिया के हेड शरद अग्रवाल ने मुझे एक कॉल करना भी सही नहीं समझा। ये मेरे लिए एक शॉकिंग है। इस ब्रांड का घमंड अब अलग लेवल पर पहुंच चुका है।

03 / 05
Share

अटल सेतु पर बंद हुई थी कार

गौतम सिंघानिया जब नई लैंबॉर्गिनी रेवुएल्टो स्पोर्ट्स कार चलाते दिखे तो सबको यही लगा कि उन्होंने ये शानदार कार खरीद ली है। लेकिन उनकी एक्स पर नई पोस्ट ने लैंबॉर्गिनी ब्रांड की कारों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। उनका टेस्ट ड्राइव व्हीकल ही अटल सेतु पर बंद हो गया था।

04 / 05
Share

8.89 करोड़ रुपये कीमत

लैंबॉर्गिनी रेवुएल्टो की भारत में एक्सशोरूम कीमत 8.89 करोड़ रुपये है। भले ही ये कार टेस्ट ड्राइव के दौरान बंद पड़ गई है, लेकिन लुक और स्टाइल में ये बेहद खूबसूरत स्पोर्ट्स कार है। इसके साथ बटरफ्लाय विंग के डोर्स दिए गए हैं जो खलने पर इस कार के लुक में चार-चांद लगा देते हैं।

05 / 05
Share

क्या बोले गौतम सिंघानिया

अपने एक्स अकाउंट पर गौतम सिंघानिया ने कहा, मैने नई लैंबॉर्गिनी रेवुएल्टो की टेस्ट ड्राइव ली और इलेक्ट्रिक फेलुअर के चलते ट्रांस हार्बर लिंक पर ये कार बंद पड़ गई। ये बिल्कुल नई कार है जिससे ब्रांड की विश्वस्नीयता पर सवाल खड़े होते हैं। बीते 15 दिन में ही 3 मामने सुन चुका हूं जिनमें यही दिक्कत हुई है।