Royal Enfield Classic 350: बुलेट से हो गए बोर, इन ऑप्शंस से दिल हो जाएगा खुश

Royal Enfield Classic 350: रॉयल एनफील्ड की बाइक्स को देश-दुनिया में काफी पसंद किया जाता है। रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 ने दुनिया भर में अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है और ज्यादा से ज्यादा लोग इस बाइक को खरीदना चाहते हैं। क्या आप भी एक क्लासिक लुक वाली बाइक खरीदने के बारे में विचार कर रहे हैं लेकिन बुलेट नहीं खरीदना चाहते? आज हम आपको बुलेट के अलावा मार्केट में मौजूद अन्य क्लासिक बाइक्स के बारे में बताने जा रहे हैं।

बुलेट से हो गए बोर
01 / 05

​बुलेट से हो गए बोर

मार्केट में बुलेट खरीदने की होड़ सी मच गई है और हर व्यक्ति बुलेट ही खरीद रहा है। ऐसे में क्या आप कोई दूसरी क्लासिक बाइक खरीदना चाहते हैं?

जावा 350
02 / 05

जावा 350​

जावा 350 दिखने में बहुत ही जबरदस्त और मस्कुलर लगती है और इसकी कीमत 2.15 लाख रुपये है।

जावा 42
03 / 05

​जावा 42

जावा की 42 बाइक भी बहुत ही खूबसूरत क्लासिक लुक वाली बाइक है और इसकी कीमत 1,72,942 रुपये से 1,98,142 रूपए के बीच है।

बेनेली इम्पीरियाले 400
04 / 05

बेनेली इम्पीरियाले 400​

बेनेली इम्पिरियाले 400 भी एक क्लासिक मॉडर्न बाइक है और इसकी कीमत 2,34,929 रुपये है।

होंडा हाईनेस
05 / 05

होंडा हाईनेस​

होंडा हाईनेस CB 350 क्लासिक लुक और जबरदस्त थंप एग्जॉस्ट वाली बाइक है जिसकी शुरूआती कीमत 2.10 लाख से 2.17 लाख रुपये के बीच है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited