हार्दिक पंड्या के गैराज में आया नया मेंबर, देखकर जल-भुन जाएंगी हसीनाएं
टीम इंडिया के धाकड़ ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को क्रिकेट के साथ कारों में भी बहुत दिलचस्पी है। इनके पास पहले से कई सारी शानदार कारों का बेहतरीन कलेक्शन है जिसमें अब नई कार शामिल हुई है। हार्दिक पंड्या ने हाल में अपने लिए नई रेंज रोवर स्पोर्ट एसयूवी खरीदी है जो ब्लैक कलर में सबसे खूबसूरत दिखती है। हार्दिक इसका इस्तेमाल करते नजर आए हैं।
कलेक्शन का नया मेंबर
हार्दिक पंड्या के आलीशान कार कलेक्शन में खूब सारी लग्जरी कारें मौजूद हैं। इनमें स्पोर्ट्स कारों से लेकर बेहद आरामदायक सेडान और बेहद दमदार लग्जरी एसयूवी शामिल हैं। हार्दिक ने हाल में नई रेंज रोवर स्पोर्ट एसयूवी खरीदी है जो दमदार होने के साथ बहुत आरामदायक भी है।
हार्दिक की नई सवारी
नई रेंज रोवर स्पोर्ट हार्दिक पंड्या की नई शान की सवारी बनी है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1.69 करोड़ रुपये है। टॉप मॉडल के लिए ये कीमत 2.80 करोड़ रुपये तक जाती है। हार्दिक ने संभवतः इस एसयूवी का टॉप मॉडल खरीदा है।
बहुत दमदार है एसयूवी
नई रेंज रोवर स्पोर्ट के साथ आपको 392 एचपी ताकत बनाने वाला 3.0-लीटर पेट्रोल इंजन, 345 एचपी ताकत वाला 3.0-लीटर डीजल इंजन और 4.4-लीटर वी8 इंजन एसयूवी के एसवी एडिशन को मिलता है। ये बहुत फुर्तीला इंजन है जो इसे तेज रफ्तार देता है।
हाल में घटी कीमत
रेंज रोवर ने कुछ समय पहले ही इस एसयूवी का उत्पान भारत में शुरू कर दिया है जिससे इसकी कीमत में बड़ी कटौती हुई है। कंपनी पहले इसे आयात कर भारतीय मार्केट में बेचती थी, इसके मुकाबले अब कीमत में 44 लाख रुपये तक कटौती हो गई है।
फीचर्स से लोडेड
नई रेंज रोवर स्पोर्ट के साथ आपको वो सारे कम्फर्ट फीचर्स मिलते हैं जो इस कीमत की किसी भी लग्जरी एसयूवी से उम्मीद की जाती है। इसका केबिन भी एक्सटीरियर जितनी की खूबसूरत है और बेहद आरामदायक यात्रा के हिसाब से इसे डिजाइन किया गया है।
नए साल में टीम इंडिया के प्रिंस की नई पारी
Jan 18, 2025
Astro Tips for Exams: बोर्ड एग्जाम में मिलेंगे बढ़िया मार्क्स, लगेगा पढ़ाई में मन, देखिए परीक्षा के ज्योतिषीय उपाय
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टीम इंडिया स्क्वॉड की 5 बड़ी बातें
चैम्पियंस ट्रॉफी में ऐसी होगी टीम इंडिया की मजबूत प्लेइंग-11
ब्यूटी विद ब्रेन हैं IFS ऐश्वर्या, मॉडलिंग छोड़ पहले प्रयास में UPSC पर साधा निशाना
डायबिटीज के मरीज जरूर पिएं ये 5 तरह की हर्बल चाय, ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने के लिए नहीं पड़ेगी किसी दवा की जरूरत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited