हार्दिक पंड्या ने अब खरीदी नई Range Rover SV, देखें कार कलेक्शन
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को क्रिकेट जितना ही लगाव कारों में भी है। इनके पास कई शानदार और आलीशान कारों का कलेक्शन है। हाल में इनके गैराज में नया मेंबर शामिल हुआ है जो रेंज रोवर स्पोर्ट एसवी है। जोरदार बिल्ड क्वालिटी और दमदार इंजन से लोडेड ये कार सेलेब्स में बीच बेहद पसंद की जाती है।
धाकड़ कार कलेक्शन
हार्दिक पंड्या के आलीशान कार कलेक्शन में लैंबॉर्गिनी से मर्सिडीज और कई शानदार ब्रांड्स की खूब सारी लग्जरी कारें मौजूद हैं। इन्होंने हाल में लैक्सस की नई Range Rover Sport SV खरीदी है जो हार्दिक की तरह ऑल राउंडर गाड़ी है। दिखने में भी ये बहुत खूबसूरत SUV है।
नई रेंज रोवर स्पोर्ट एसवी
टीम इंडिया के धाकड़ ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को कारों का बड़ा शौक है, यही वजह है कि उनकार कार कलेक्शन भी लंबा-चौड़ा है। इन्होंने हाल में अपने लिए नई रेंज रोवर स्पोर्ट एसवी खरीदी है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 2.36 करोड़ जो 4.98 करोड़ तक जाती है।
लैंबॉर्गिनी हुराकन
स्पोर्ट्स कारें भी हार्दिक को बहुत पसंद है और उन्होंने अपने कलेक्शन में लैंबॉर्गिनी हुराकन को शामिल किया है। शानदार स्टाइल और डिजाइन के अलावा स्पोर्ट्स कारों वाला हाइटेक केबिन भी इसके साथ मिलता है। तूफानी रफ्तार पर पहुंचने में ये कार कुछ ही सेकंड लेती है।
मर्सिडीज जी-वैगन
मर्सिडीज-बेंज जी-क्लास एसयूवी दुनिया की सबसे आरामदायक कारों में एक है। हार्दिक पंड्या के पास भी ये आलीशान लग्जरी एसयूवी है जो दिखने में बड़े साइज की धाकड़ गाड़ी लगती है। हार्दिक पंड्या ने इस एसयूवी का एएमजी जी63 मॉडल चुना है जो करोड़ों का आता है।
लैक्सस एलएम350एच
हार्दिक ने हाल में अपने कार कलेक्शन में नई लैक्सस एलएम350एच लग्जरी एमपीवी शामिल की है जो दिखने में बहुत जोरदार है। बड़े साइज की ये एमपीवी देश में कुछ ही लोगों के पास है। लैक्सस एलएम350एच की भारत में कीमत 2.87 करोड़ रुपये है।
हार्दिक की रेंज रोवर स्पोर्ट
लैक्सस से पहले हार्दिक ने रेंज रोवर स्पोर्ट खरीदी है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1.69 करोड़ रुपये है। टॉप मॉडल के लिए ये कीमत 2.80 करोड़ रुपये तक जाती है। हार्दिक ने संभवतः इस एसयूवी का टॉप मॉडल खरीदा है। हार्दिक की ये एसयूवी ब्लैक कलर की है।
IPL ऑक्शन से पहले इरफान पठान ने कर दी भविष्यवाणी, ये भारतीय खिलाड़ी बिकेगा सबसे महंगा
चेहरे पर नारियल तेल लगाना सही या गलत? यहां जानें
झारखंड के इस कॉलेज में सबसे तगड़ा प्लेसमेंट, IIT भी रह गया पीछे
सर्दियों का सुपरफ्रूट है ये हरा रसीला फल, रोज बस 1 खाएंगे तो शरीर में आएगी फौलादी ताकत, शुगर के मरीजों के लिए है अमृत
क्यों बनाया गया था पटना का गोलघर, आज कौन है इसका मालिक?
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited