कितनी देर नॉन-स्टॉप चला सकते हैं 100cc की बाइक, क्या आपको पता है जवाब

भारत दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन मार्केट है। इस मार्केट में अधिकतर लोगों के पास 100cc इंजन क्षमता वाले बाइक-स्कूटर्स होते हैं। रोजाना ये 100cc की बाइक्स और स्कूटर्स लेकर लाखों लोग यात्रा करते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर लगातार नॉन-स्टॉप 100cc की बाइक को कितनी दूर या देर तक चलाया जा सकता है। आज हम आपको इस सवाल का जवाब देने की कोशिश करेंगे।

01 / 05
Share

भारत में अधिकतर​

भारत दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया वाहनों की मार्केट है और यह मार्केट तेजी से और बड़ी हो रही है। इस मार्केट में सबसे अधिक 100cc के बाइक्स और स्कूटर्स की संख्या है और रोजाना लाखों लोग रोजाना इन वाहनों से यात्रा करते हैं।

02 / 05
Share

​क्या आपने सोचना है?

लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि 100cc इंजन वाले बाइक या स्कूटर को नॉन-स्टॉप कितनी देर तक इस्तेमाल किया जा सकता है? आज हम आपके इसी सवाल का जवाब देने की कोशिश करेंगे।

03 / 05
Share

ज्यादातर लोगों को लगता है​

ज्यादातार लोगों को लगता है कि बाइक या स्कूटर को जब तक पेट्रोल खत्म न हो जाए तब तक नॉन-स्टॉप चलाया जा सकता है। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि ऐसा नहीं है।

04 / 05
Share

​इंजन पर पड़ता है बुरा असर

अगर आप नॉन-स्टॉप अपनी बाइक या स्कूटर को चलाते हैं तो इससे आपकी गाड़ी के इंजन पर काफी ख़राब प्रभाव पड़ता है। इंजन बहुत ही ज्यादा गरम हो जाता है। 100cc बाइक्स में अधिकतर एयर कूल्ड इंजन ही होता है। इंजन ज्यादा गर्म हो जाने पर आग भी लग सकती है या फिर इंजन खराब भी हो सकता है।

05 / 05
Share

इतनी देर ही चलाएं नॉन-स्टॉप​

अगर आपके पास 100cc का बाइक या स्कूटर है तो आप इसे अधिकतर 50 किलोमीटर या 1 से 1.5 घंटे के लिए ही नॉन-स्टॉप चलाएं। इसके बाद आपको अपने वाहन को रेस्ट देना चाहिए वरना आपके इंजन की क्षमता भी कम हो सकता है।