Car Making: कितने समय में बनती है एक कार, क्या आपको पता है जवाब

Car Manufacturing: कार एक काफी बड़ी इन्वेस्टमेंट होती है। कई लोगों को कार खरीदने में बहुत समय लगता है। दूसरी तरफ लोग अपने जीवन भर की कमाई लगाकर कार खरीदते हैं। कार में सफर करने का अपना अनुभव भी है जो बेहद शानदार होता है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि एक कार को बनने में कितना समय लगता है? आज हम आपको एक कार के निर्माण में लगने वाले समय के बारे में बताने जा रहे हैं।

01 / 05
Share

कार है चहेती

हर आदमी चाहता है कि जीवन में वो एक छोटी ही सही लेकिन कार जरूर खरीदे। कार में सफर करने का मजा हर व्यक्ति लेना चाहता है। कार काफी बड़ी इन्वेस्टमेंट होती है जिसे खरीदने में कई बार लोगों का पूरा जीवन बीत जाता है।

02 / 05
Share

बहुत से फैक्टर्स

एक कार को खरीदने से पहले लोग बहुत से जरूरी फैक्टर्स पर ध्यान देते हैं। कार का इंजन, उसका डिजाइन, सेफ्टी फीचर्स, म्यूजिक सिस्टम औत माइलेज कुछ ऐसे ही फैक्टर्स है जिनके बारे में लोग कार खरीदने से पहले अच्छी-तरह जांच-पड़ताल करते हैं।

03 / 05
Share

क्या आपने सोचा है?

लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि कार बनाने में कितना समय लगता होगा? जब कार खरीदने से पहले लोग इतने सारे फैक्टर्स पर ध्यान देतेहैं तो कार बनाने वाली कंपनी को कितनी चीजों के बारे में सोचना पड़ता होगा।

04 / 05
Share

डिजाइन से इंजन तक

सबसे पहले कार का डिजाइन तय होता है। इसके बाद कार के अन्य फीचर्स, जैसे सीट्स, सेफ्टी फीचर्स, इंफोटेनमेंट सिस्टम आदि के बारे में विचार किया जाता है। सारी चीजें तय होने के बाद कार के विभिन्न पार्ट्स का अलग-अलग जगह पर निर्माण किया जाता है।

05 / 05
Share

कितना समय लगता है?

एक कार का निर्माण डिजाइन से शुरू होता है और फाइनल प्रोडक्शन और क्वालिटी चेकिंग पर खत्म होता है। इस बीच लगने वाला कुल समय 2-4 साल के बीच होता है। कार के विभिन्न पार्ट्स को बनाने में ही लगभग साल भर का समय लगता है।