पेट्रोल पंप पर ऐसे होती है आपके साथ ठगी, इन टिप्स से करें बचाव
Petrol Station: भारत में मिडिल क्लास के पास बढ़िया माइलेज देने वाली बाइक्स और स्कूटर होते हैं। इसीलिए आमतौर पर लोग पेट्रोल पंप पर 100 या 200 रुपये का पेट्रोल डलवाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि 100-200 रुपये का पेट्रोल डलवाने पर आपके साथ ठगी हो सकती है। आइये आपको बताते हैं कि आपके साथ ठगी को कैसे अंजाम दिया जाता है और साथ ही आपको बचाते हैं कि आप अपना बचाव किस तरह कर सकते हैं।
मिडिल क्लास
आमतौर पर मिडिल क्लास लोगों के पास अच्छी माइलेज देने वाली बाइक्स और स्कूटर्स होते हैं और इसी वजह से पेट्रोल पंप पर मिडिल क्लास के लोग आमतौर पर 100-200 रुपये का ही पेट्रोल डलवाते हैं।
क्या आप जानते हैं
क्या आप जानते हैं कि 100-200 रुपये का पेट्रोल डलवाने पर आपके साथ पेट्रोल पंप पर ठगी की जा सकती है। पेट्रोल पंप ऑपरेटर बहुत ही तेज होते हैं और काफी चालाकी से इस ठगी को अंजाम देते हैं।
ऐसे देते हैं धोखा
दरअसल 100-200 रुपये का फिगर पेट्रोल भरने वाली मशीन में डाल दिया जाता है और मशीन का ऑटोमैटिक कट लगते ही ऑपरेटर नोजल बंद कर देता है। लेकिन पाइप लंबी होने की वजह से बाकी का पेट्रोल वापस टंकी में चला जाता है।
ऐसे करें बचाव
इस तरह कि ठगी से बचने का सबसे आसान एक तरीका तो यही है कि आप राउंड फिगर में नहीं बल्कि ११५ या 225 जैसी फिगर में पेट्रोल डलवाएं जिससे कुछ अतिरिक्त समय तक मशीन चलेगी।
दूसरा तरीका
एक अन्य तरीका यह भी है कि मशीन का कट लगने के बाद आप पंप ऑपरेटर को नोजल बंद न करने दें। मशीन में कट लगने के बाद ऑपरेटर से थोड़े अतिरिक्त समय तक नोजल को खुला रखने के लिए कहें।
मीटर का रखें ध्यान
इसके साथ ही मीटर पर ध्यान दें और यह सुनिश्चित करें कि पेट्रोल की मशीन 0 से ही शुरू हो रही है। कभी-कभी पंप ऑपरेटर बिना आपसे जीरो पूछे ही मशीन को चालू कर देते हैं।
टूट गया सारा रिकॉर्ड, IIT BHU में 1.65 करोड़ का प्लेसमेंट, 1010 छात्रों को मिली जॉब
दुबले पतले शरीर पर मांस चढ़ा देगा ये देसी आटा, बुढ़ापे तक मजबूत रहेंगी हड्डियां और मसल्स
भाभी आलिया के आगे इतनी फीकी लगीं कपूर बेटियां.. फैशन क्वीन करीना भी नहीं दे पाई टक्कर, करिश्मा-रिद्धिमा का तो बिल्कुल नहीं था चांस
टीम इंडिया की WTC फाइनल में पहुंचने की राह हो जाएगी आसान, बस करना यह काम
Anupamaa 7 MAHA Twist: अनुपमा का इस्तेमाल कर प्रेम को आध्या से छीनेगी माही, बहन की खुशियों पर लगाएगी ग्रहण
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited