​Tata Truck: भयंकर एक्सीडेंट में दिखी टाटा ट्रक की मजबूती, ड्राइवर को नहीं आई एक भी खरोंच

Tata Motors Truck: कपड़ों से लेकर खाने-पीने के सामान तक ट्रक्स की वजह से देश में सामान एक जगह से दूसरी जगह पहुंचता है। अक्सर आपने ट्रकों को रात में हाईवे पर तेज रफ्तार में दौड़ते हुए देखा होगा। ट्रकों को सामने से देखने पर यह सड़क पर चलते हुए पहाड़ जैसे नजर आते हैं। आपने कभी सोचा है कि ट्रक कितने मजबूत होते हैं? आज हम आपको इन्स्टाग्राम पर मौजूद एक वीडियो के माध्यम से एक ऐसे मामले के बारे में बतायेंगे जिसमें ट्रक ने भगवान बनकर अपने चालक की जान बचा ली।

टाटा का ट्रक
01 / 05

​टाटा का ट्रक​

टाटा कंपनी को उसकी गाड़ियों की मजबूती और सेफ्टी के लिए जाना जाता है। अगर आपने कभी रात में हाईवे पर सफर किया है तो ट्रकों को तेज रफ्तार में दौड़ते जरूर देखा होगा। ये ट्रक ही हैं जिनकी वजह से दूरदराज के इलाकों से फल, सब्जियां और कपड़े तक शहरों में पहुंचते हैं।

सोचा है
02 / 05

सोचा है?

हाईवे पर दौड़ते ट्रक को सामने से देखने पर ऐसा लगता है मानो हाथी के पैरों में पहिये लगा दिए गए हों। क्या आपने कभी सोचा है कि ये बड़े-बड़े ट्रक आखिर मजबूत कितने होते हैं?

हाईवे पर
03 / 05

हाईवे पर

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इन्स्टाग्राम पर प्लसड्राइव नाम के एक पेज ने वीडियो साझा किया है। इस वीडियो की मदद से आप समझ सकते हैं कि ट्रक कितने मजबूट होते हैं। वीडियो में टाटा का ट्रक एक्सीडेंट दिखाई दे रहा है जिसका एक्सीडेंट हो चुका है।

भयंकर एक्सीडेंट
04 / 05

भयंकर एक्सीडेंट

एक्सीडेंट इतना भयंकर है कि ट्रक के पहिये, एक्सल और अंडरबॉडी पूरी तरह टूट चुकी है। वीडियो बनाने वाले व्यक्ति जे जब ड्राइवर से पूछा तो उसका कहना था कि ट्रक का टायर फट गया जिसकी वजह से नियंत्रण खोकर ट्रक डिवाइडर से जा टकराया। ताक्कत इतनी भीषण थी कि ट्रक के एक्सल उलटी दिशा में मुड़ गए और पूरा डीजल सड़क पर फैल गया।और पढ़ें

ट्रक ने बचाया
05 / 05

ट्रक ने बचाया

लेकिन इतनी भयंकर टक्कर के बावजूद ट्रक का ड्राइवर कैबिन बच गया। ट्रक का कैबिन डिवाइडर पर चढ़ा हुआ है और यह मुड़ा भी हुआ है लेकिन ट्रक के ड्राइवर को कुछ नहीं हुआ। इतने भयंकर एक्सीडेंट के बाद ड्राइवर डिवाइडर पर बैठा बीड़ी पी रहा है और एकदम शांत है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited