सिर्फ रिमोट से किया लॉक, तो भी चोरी हो सकती है कार, जानें लॉक करने का सही तरीका
Engine Locking: एडवांस्ड टेक्नोलॉजी की बदौलत अब कारों में सेंट्रल लॉकिंग की सुविधा मिलती है। सेंट्रल लॉकिंग की बदौलत अक्सर लोग कार का गेट बंद करके रिमोट की मदद से कार को लॉक कर सकते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस तरह आपकी कार पूरी तरह लॉक नहीं होती है और ऐसे लॉक करने के बावजूद भी आपकी कार पर चोरी होने का खतरा बना रहता है? आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप कार को सही तरीके से लॉक कैसे कर सकते हैं।
स्टीयरिंग को लॉक करें
सबसे पहले आपको कार की चाभी पूरी घुमाकार कार का स्टीयरिंग लॉक कर लेना है। अक्सर लोग चाभी पूरी भी नहीं घुमाते जिससे स्टीयरिंग लॉक नहीं होता है। चाभी को पूरी तरह घुमाकर कार का स्टीयरिंग सही से लॉक कर दें।
अलार्म बटन
इसके बाद कार के स्टीयरिंग के बगल में नजर आ रहे अलार्म बटन को 4 बार लगातार दबाएँ। 4 बार लगातार इस अलार्म बटन को दबाने के बाद आपको पांचवीं बार बटन को दबाकर रखना है।
आवाज आएगी
इसके बाद आपको तीन बार कार से बीप बीप की आवाज आएगी। आवाज आने के बाद भी आपको बटन दबाकर रखना है।
अब दबाएं लॉक बटन
इसके बाद आपको कार के अलार्म बटन को दबाए रखकर कार की चाभी के साथ मौजूद रिमोट में बना लॉक बटन दबाना है जिसके बाद आपको सायरन की हलकी आवाज सुनाई देगी।
इंजन लॉकिंग का फायदा
नॉर्मल लॉक करने के बावजूद भी कोई व्यक्ति आपकी कार का शीशा तोड़कर वायरिंग के जारी कार को स्टार्ट कर सकता है। लेकिन इंजन लॉक हो जाने के बाद कोई भी व्यक्ति वायरिंग की मदद से भी आपकी कार को स्टार्ट नहीं कर पाएगा।
मुंबई में कैसे पलटी नाव? जिसमें अब तक 13 लोगों की हुई मौत; 100 से अधिक लोगों का हुआ रेस्क्यू
Star Spotted Today: कूल लुक में स्पॉट हुईं करीना कपूर, मलाइका अरोड़ा की सादगी ने जीता दिल
काम निकलते ही 'तू कौन-मैं कौन' करने लगे ये लव बर्ड्स, इश्क को सूली पर चढ़ाकर बढ़े आगे
Test में यह अवॉर्ड जीतने वाले गेंदबाज, अश्विन का रहा दबदबा
Jewar Airport Bus Service: नोएडा एयरपोर्ट से सीधे पहुंचेंगे घर, 24 जिलों के लिए चलेंगी 200 ई-बसें, लिस्ट में आपका भी शहर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited