सिर्फ रिमोट से किया लॉक, तो भी चोरी हो सकती है कार, जानें लॉक करने का सही तरीका

Engine Locking: एडवांस्ड टेक्नोलॉजी की बदौलत अब कारों में सेंट्रल लॉकिंग की सुविधा मिलती है। सेंट्रल लॉकिंग की बदौलत अक्सर लोग कार का गेट बंद करके रिमोट की मदद से कार को लॉक कर सकते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस तरह आपकी कार पूरी तरह लॉक नहीं होती है और ऐसे लॉक करने के बावजूद भी आपकी कार पर चोरी होने का खतरा बना रहता है? आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप कार को सही तरीके से लॉक कैसे कर सकते हैं।

01 / 05
Share

स्टीयरिंग को लॉक करें

सबसे पहले आपको कार की चाभी पूरी घुमाकार कार का स्टीयरिंग लॉक कर लेना है। अक्सर लोग चाभी पूरी भी नहीं घुमाते जिससे स्टीयरिंग लॉक नहीं होता है। चाभी को पूरी तरह घुमाकर कार का स्टीयरिंग सही से लॉक कर दें।

02 / 05
Share

अलार्म बटन

इसके बाद कार के स्टीयरिंग के बगल में नजर आ रहे अलार्म बटन को 4 बार लगातार दबाएँ। 4 बार लगातार इस अलार्म बटन को दबाने के बाद आपको पांचवीं बार बटन को दबाकर रखना है।

03 / 05
Share

आवाज आएगी

इसके बाद आपको तीन बार कार से बीप बीप की आवाज आएगी। आवाज आने के बाद भी आपको बटन दबाकर रखना है।

04 / 05
Share

अब दबाएं लॉक बटन

इसके बाद आपको कार के अलार्म बटन को दबाए रखकर कार की चाभी के साथ मौजूद रिमोट में बना लॉक बटन दबाना है जिसके बाद आपको सायरन की हलकी आवाज सुनाई देगी।

05 / 05
Share

इंजन लॉकिंग का फायदा

नॉर्मल लॉक करने के बावजूद भी कोई व्यक्ति आपकी कार का शीशा तोड़कर वायरिंग के जारी कार को स्टार्ट कर सकता है। लेकिन इंजन लॉक हो जाने के बाद कोई भी व्यक्ति वायरिंग की मदद से भी आपकी कार को स्टार्ट नहीं कर पाएगा।