Car Tyres: गाड़ी का टायर बदलने का ये है सही तरीका, जान बचा सकती है ये जानकारी

Tyres: रोड पर सही ग्रिप की बात हो या फिर हाई स्पीड में कार को संतुलित बनाए रखने की बात हो, कार के टायर इन सभी कामों में सबसे महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। कई बार सड़क पर चलते हुए कार के टायर पंक्चर हो जाते हैं। अक्सर लोगों को नहीं पता है कि कार के टायर कैसे बदले जाते हैं। आज हम आपको कार का तैयार बदलने के सही तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं।

कार के टायर
01 / 06

कार के टायर

रोड पर अच्छी ग्रिप बनानी हो या हाई स्पीड में कार का संतुलन बनाकर रखना हो, कार के टायर बहुत ही जरूरी भूमिका निभाते हैं। कई बार सड़क पर अचानक कार का टायर पंचर हो जाता है। ज्यादातर कारों में एक अतिरिक्त टायर होता है लेकिन कई बार लोग फिर भी फंसे रह जाते हैं क्योंकि उन्हें टायर बादलना नहीं आता है।

जान लीजिये
02 / 06

जान लीजिये

आज हम आपको कार का टायर बदलने के सही तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं। अंत तक इस खबर में बताये गये स्टेप्स को जरूर पढ़ें क्योंकि अगर गलत तरीके से टायर लगाएंगे तो दुर्घटना का खतरा बना रहता है।

सबसे पहले
03 / 06

सबसे पहले

सबसे पहले कार की पार्किंग लाइट ऑन कर लें और धीरे-धीरे सड़क की सबसे बाईं ओर ले जाकर कार को खड़ा कर लें। चेक कर लें कि कार सुरक्षित जगह पर खड़ी हो और उसका हैंडब्रेक भी लगा हो। इसके बाद बूटस्पेस में मौजूद जैक, टायर और अन्य टूल्स को निकाल लें।

अगला स्टेप
04 / 06

अगला स्टेप

इसके बाद लग रेंच (नट खोलने में इस्तेमाल किये जाने वाला टूल) को कार की निचली बॉडी के पैरेलल रखकर पैर से इस पर जोर लगाकर इसे नीचे धकेलें। सभी नट ढीले कर लें। इसके बाद पिछले दरवाजे से थोडा आगे देखें यहां आपको लोहे के एंगल पर दो कट नजर आयेंगे। जैक को यहीं लगाना होता है क्योंकि यह कार का सबसे मजबूर पॉइंट होता है।और पढ़ें

गाड़ी उठाएं
05 / 06

गाड़ी उठाएं

अब जैक की मदद से धीरे धीरे गाड़ी को ऊपर उठा दें। टायर के बाकी बचे नट को पूरी तरह ढीला करके टायर निकाल लें। स्टेपनी टायर को फिट करने के बाद नट पर ध्यान दें। नट एक तरफ से समतल होगा जबकी दूसरी तरफ इसकी बनावट चोटिदार और हलकी उठी हुई होगी।

आखिरी स्टेप
06 / 06

आखिरी स्टेप

जिस तरफ चोटिदार बनवाट है इसे अंदर की तरफ रखते हुए टायर के सभी नट आधे कसें। इसके बाद जैक को हटा लें और फिर रेंच की मदद से थोड़ी ताकत लगाते हुए नट को अच्छी तरह कस लें। पंचर टायर को वापस बूटस्पेस में रख दें। जैक और रेंच भी उनकी जगह पर रख दें। अब आप अपनी यात्रा फिर से शुरू कर सकते हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited