Car Tyres: गाड़ी का टायर बदलने का ये है सही तरीका, जान बचा सकती है ये जानकारी

Tyres: रोड पर सही ग्रिप की बात हो या फिर हाई स्पीड में कार को संतुलित बनाए रखने की बात हो, कार के टायर इन सभी कामों में सबसे महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। कई बार सड़क पर चलते हुए कार के टायर पंक्चर हो जाते हैं। अक्सर लोगों को नहीं पता है कि कार के टायर कैसे बदले जाते हैं। आज हम आपको कार का तैयार बदलने के सही तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं।

01 / 06
Share

कार के टायर

रोड पर अच्छी ग्रिप बनानी हो या हाई स्पीड में कार का संतुलन बनाकर रखना हो, कार के टायर बहुत ही जरूरी भूमिका निभाते हैं। कई बार सड़क पर अचानक कार का टायर पंचर हो जाता है। ज्यादातर कारों में एक अतिरिक्त टायर होता है लेकिन कई बार लोग फिर भी फंसे रह जाते हैं क्योंकि उन्हें टायर बादलना नहीं आता है।

02 / 06
Share

जान लीजिये

आज हम आपको कार का टायर बदलने के सही तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं। अंत तक इस खबर में बताये गये स्टेप्स को जरूर पढ़ें क्योंकि अगर गलत तरीके से टायर लगाएंगे तो दुर्घटना का खतरा बना रहता है।

03 / 06
Share

सबसे पहले

सबसे पहले कार की पार्किंग लाइट ऑन कर लें और धीरे-धीरे सड़क की सबसे बाईं ओर ले जाकर कार को खड़ा कर लें। चेक कर लें कि कार सुरक्षित जगह पर खड़ी हो और उसका हैंडब्रेक भी लगा हो। इसके बाद बूटस्पेस में मौजूद जैक, टायर और अन्य टूल्स को निकाल लें।

04 / 06
Share

अगला स्टेप

इसके बाद लग रेंच (नट खोलने में इस्तेमाल किये जाने वाला टूल) को कार की निचली बॉडी के पैरेलल रखकर पैर से इस पर जोर लगाकर इसे नीचे धकेलें। सभी नट ढीले कर लें। इसके बाद पिछले दरवाजे से थोडा आगे देखें यहां आपको लोहे के एंगल पर दो कट नजर आयेंगे। जैक को यहीं लगाना होता है क्योंकि यह कार का सबसे मजबूर पॉइंट होता है।

05 / 06
Share

गाड़ी उठाएं

अब जैक की मदद से धीरे धीरे गाड़ी को ऊपर उठा दें। टायर के बाकी बचे नट को पूरी तरह ढीला करके टायर निकाल लें। स्टेपनी टायर को फिट करने के बाद नट पर ध्यान दें। नट एक तरफ से समतल होगा जबकी दूसरी तरफ इसकी बनावट चोटिदार और हलकी उठी हुई होगी।

06 / 06
Share

आखिरी स्टेप

जिस तरफ चोटिदार बनवाट है इसे अंदर की तरफ रखते हुए टायर के सभी नट आधे कसें। इसके बाद जैक को हटा लें और फिर रेंच की मदद से थोड़ी ताकत लगाते हुए नट को अच्छी तरह कस लें। पंचर टायर को वापस बूटस्पेस में रख दें। जैक और रेंच भी उनकी जगह पर रख दें। अब आप अपनी यात्रा फिर से शुरू कर सकते हैं।