India Versus Pakistan: भारत-पाकिस्तान पर राज करती है एक ही कार कंपनी, क्या आप जानते हैं नाम

India Versus Pakistan: भारत के साथ-साथ पाकिस्तान में भी कारों को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। एक तरफ भारत, दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी कार मार्केट है तो वहीं पाकिस्तान की कार मार्केट काफी छोटी है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत के साथ-साथ पाकिस्तान में भी एक ही कार निर्माता कंपनी का बोलबाला है। आज हम आपको इसी कार कंपनी के बारे में बताने जा रहे हैं। भारत-पाकिस्तान के साथ-साथ यह कार कंपनी दुनिया के अन्य भी बहुत से देशों में मौजूद है।

01 / 05
Share

भारत और पाकिस्तान

India Versus Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच हमेशा ही किसी न किसी चीज को लेकर मुकाबला होता रहता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि दोनों देशों पर एक ही कार कंपनी राज कर रही है?

02 / 05
Share

​भारत की सबसे बिकाऊ

पिछले लगातार 3 सालों से वैगन आर भारत की सबसे बिकाऊ कार है। इसकी शुरुआती कीमत 5.54 लाख रुपये है और यह एक फैमिली हैचबैक कार है।

03 / 05
Share

​पाकिस्तान की सबसे पॉपुलर

दूसरी तरफ पाकिस्तान में ‘मेहरान’ नामक कार बहुत ही पॉपुलर है और भारत में इसी कार को आल्टो के नाम से जाना जाता है।

04 / 05
Share

​दो देशों पर एक कंपनी का राज

अब तक तो आप समझ गए होंगे कि हम किस कंपनी की बात कर रहे हैं। हम यहां जानी-मानी कार निर्माता कंपनी सुजुकी की बात कर रहे हैं।

05 / 05
Share

​कहां से है सुजुकी

सुजुकी एक जापानी कार कंपनी है और भारत में यह मारूति सुजुकी तो पाकिस्तान में पाक-सुजुकी मोटर्स के नाम से कारें बेचती हैं।