भारत के सबसे धनी विधायक का कार कलेक्शन, लग्जरी गाड़ियों का जखीरा
कर्नाटक के महादेवपुरम से बीजेपी विधायक एमटीबी नागराज को पॉलिटिक्स के साथ बिजनेस और कारों में बहुत दिलचस्पी है। ये देश के सबसे धनी विधायक हैं और इनके लग्जरी कार गैराज में खूब सारी आलीशान कारें अपनी जगह बना चुकी हैं। इन कारों की कीमत करोड़ों में है और ये बेहद आरामदायक और तेज रफ्तार हैं।
आलीशान कार कलेक्शन
एमटीबी नागराज भारत के सबसे धनी विधायक हैं और इनके पास शानदार कारों का बड़ा काफिला है। नागराज के पास बहुत जोरदार कारों का कलेक्शन है जिसमें सबसे महंगी कार रोल्स रॉयस फैंटम सीरीज 3 है। ये बेहद आरामदायक और खूबसूरत लग्जरी कार है।
भारत के सबसे धनी विधायक
कर्नाटक के महादेवपुरम से भारतीय जनता पार्टी के विधायक एमटीबी नागराज भारत के सबसे दौलतमंद विधायक हैं। इनके पास शानदार कारों का बड़ा कलेक्शन है। इसमें रोल्स रॉयस से लेकर फरारी और रेंज रोवर जैसी कारें शामिल हैं।
Rolls Royce Phantom VIII
नामराज के आलीशान कार कलेक्शन में रोल्स रॉयस फैंटम सीरीज VIII शामिल है। इसकी कीमत करीब 12 करोड़ रुपये है जो बेहद खूबसूरत कार है। इसके साथ 6.75-लीटर का ट्विन टर्बोचार्ज्ड वी12 इंजन मिलता है जो 563 बीएचपी ताकत और 900 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है।
Ferrari F8 ट्रिब्यूटो
फरारी की एफ8 ट्रिब्यूटो स्पोर्ट्स कार ने भी एमटीबी नागराज के आलीशान गैराज में अपनी जगह बनाई है। चटक नीले रंग की ये शानदार कार 3.9-लीटर के दमदार ट्विन टर्बोचार्ज्ड वी8 इंजन से लैस है जो 710 बीएचपी और 770 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस कार की कीमत करीब 4.02 करोड़ रुपये है।
रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी LWB
नागराज के शानदार कार गैराज में लंटाउ ब्रोन्ज कलर की लैंड रोवर रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी एलडब्ल्यूबी एसयूवी भी शामिल है। इसकी कीमत 5 करोड़ रुपये तक जाती है और आराम के मामले में ये एसयूवी बहुत जोरदार है। इसके साथ 4.4-लीटर पेट्रोल और 3.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन विकल्प मिलते हैं।
लैंड रोवर डिफेंडर
एमटीबी नागराज के लग्जरी गैराज में लैंड रोवर डिफेंडर 110 भी शामिल है जो बेहद आरामदायक एसयूवी है। इस एसयूवी के साथ 2.0-लीटर या 3.0-लीटर पेट्रोल इंजन के विकल्प मिलते हैं। इसके अलावा डिफेंडर के साथ 5.0-लीटर का दमदार वी8 इंजन भी विकल्प में दिया गया है।
बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी
एमटीबी नागराज के कार कलेक्शन में बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी भी शामिल है जो दुनिया भर में बहुत पसंद की जाती है। इसके साथ 4.0-लीटर का ट्विन टर्बोचार्ज्ड डब्ल्यू12 पेट्रोल इंजन मिलता है जो 500 बीएचपी ताकत और 660 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके केबिन बेहद आरामदायक है और कार में घुसते ही इसकी कीमत का अंदाजा हो जाता है। और पढ़ें
IQ Test: एड़ी-चोटी लगाकर भी फेल हो गए लोग, क्या आपमें है 'टाइगर' ढूंढने का दम
यहां शादी के बाद बच्चे पैदा ना करना पड़ेगा भारी, सोच भी लिया तो भरना होगा 3.5 लाख रुपये का जुर्माना
सर्दियों में बर्फ के चादर से ढक जाती है ये जगह, नोएडा के है बिल्कुल पास
बच्चा पैदा करने कुछ ही दिनों में कैसे पतली हो गईं विराट कोहली की पत्नी, आखिर क्या खाकर घटाया वजन
JHANAK में अनिरुद्ध की दिलरुबा बनकर लाखों नोट छाप रही है Hiba Nawab , आलीशान लाइफस्टाइल देख फट जाएंगी आँखें
NSC Vs FD: फिक्स्ड डिपॉजिट या राष्ट्रीय बचत सर्टिफिकेट, कहां मिलेगा ज्यादा ब्याज
दुनिया के सबसे भारी एनाकोंडा सांप को कंधे पर उठाकर हीरोगिरी दिखा रहा था शख्स, Video देख यूजर्स ने कहा- 'रियल टार्जन
Kanguva FIRST Review: द सूर्या शो है कंगुवा, बॉबी देओल को यूज नहीं कर पाए मेकर्स
Kanguva के लिए इस बॉलीवुड हसीना ने ली करोड़ों की फीस, प्रभास की कल्कि 2898 एडी में भी कर चुकी हैं कमाल
24GB रैम और 7,050mAh बैटरी वाला फ्लैगशिप फोन, डिजाइन देख आ जाएगा दिल!
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited