High Beam Challan: क्या गैरकानूनी है हाई-बीम पर गाड़ी चलाना, जान लें इसकी पेनल्टी

High Beam Challan: भारत में कारों की हेडलाइट को लेकर भी बहुत ही सख्त ट्रैफिक नियम हैं। सभी कारों की हेडलाइट में हाई-बीम फीचर दिया गया होता है। हाई स्पीड पर विजिबिलिटी बढ़ाने के साथ-साथ यह फीचर बारिश और ठंड में भी बहुत काम आता है। जब भी विजिबिलिटी कम होती है तो लोग कार में हाई-बीम चला लेते हैं। लेकिन कुछ विशेष परिस्थितियों में हाई बीम का इस्तेमाल गैर-कानूनी माना जाता है। आज हम आपको बताएंगे कि कब हाई-बीम पर कार चलाने से आपका चालान हो सकता है और इसकी पेनल्टी क्या है?

01 / 05
Share

हाई बीम फीचर

हाई बीम फीचर लगभग सभी कारों में दिया गया होता है। खराब मौसम के साथ-साथ हाईवे पर तेज रफ्तार में ड्राइव करने के दौरान भी विजिबिलिटी बढ़ाने के लिए इस फीचर का इस्तेमाल किया जाता है।

02 / 05
Share

क्या आप जानते हैं?

लेकिन क्या आप जानते हैं कि हाई-बीम का इस्तेमाल आपको मुसीबत में भी डाल सकता है। भारतीय कानूनों के अनुसार कुछ विशेष परिस्थितियों में कार को हाई-बीम लाइट पर चलाना गैर कानूनी है और इसके लिए आपका चालान भी हो सकता है।

03 / 05
Share

कब है गैर-कानूनी

नियमों के अनुसार अगर सामने से ट्रैफिक आ रहा है और आप हाई बीम पर कार चला रहे हैं तो यह गैर कानूनी है। इसके साथ ही रिहायशी इलाकों और शहर की ट्रैफिक से भरी सड़कों पर भी हाई-बीम का इस्तेमाल गैर कानूनी माना जाता है।

04 / 05
Share

क्यों है कानून का उल्लंघन

दरअसल जब कार हाई बीम पर चलती है तो सड़क के दूसरी तरफ या सामने से आ रहे वाहनों पर इसका गलत प्रभाव पड़ता है और उनकी विजिबिलिटी कम हो जाती है। इसकी वजह से दुर्घटना हो सकती है और इसीलिए हाई बीम पर कार चलाना कुछ विशेष परिस्थितियों में गैर-कानूनी माना जाता है।

05 / 05
Share

कितनी है पेनल्टी

अगर कोई व्यक्ति गलत जगह पर हाई बीम का इस्तेमाल कर रहा है तो आप इस बारे में नजदीकी ट्रैफिक पुलिस अधिकारी को सूचना दे सकते हैं। भारतीय मोटर व्हीकल एक्ट 1988 के मुताबिक हाई बीम पर कार चलाने पर आपको 500-1000 रुपए का चालान भरना पड़ सकता है।