High Beam Challan: क्या गैरकानूनी है हाई-बीम पर गाड़ी चलाना, जान लें इसकी पेनल्टी
High Beam Challan: भारत में कारों की हेडलाइट को लेकर भी बहुत ही सख्त ट्रैफिक नियम हैं। सभी कारों की हेडलाइट में हाई-बीम फीचर दिया गया होता है। हाई स्पीड पर विजिबिलिटी बढ़ाने के साथ-साथ यह फीचर बारिश और ठंड में भी बहुत काम आता है। जब भी विजिबिलिटी कम होती है तो लोग कार में हाई-बीम चला लेते हैं। लेकिन कुछ विशेष परिस्थितियों में हाई बीम का इस्तेमाल गैर-कानूनी माना जाता है। आज हम आपको बताएंगे कि कब हाई-बीम पर कार चलाने से आपका चालान हो सकता है और इसकी पेनल्टी क्या है?
हाई बीम फीचर
हाई बीम फीचर लगभग सभी कारों में दिया गया होता है। खराब मौसम के साथ-साथ हाईवे पर तेज रफ्तार में ड्राइव करने के दौरान भी विजिबिलिटी बढ़ाने के लिए इस फीचर का इस्तेमाल किया जाता है।
क्या आप जानते हैं?
लेकिन क्या आप जानते हैं कि हाई-बीम का इस्तेमाल आपको मुसीबत में भी डाल सकता है। भारतीय कानूनों के अनुसार कुछ विशेष परिस्थितियों में कार को हाई-बीम लाइट पर चलाना गैर कानूनी है और इसके लिए आपका चालान भी हो सकता है।
कब है गैर-कानूनी
नियमों के अनुसार अगर सामने से ट्रैफिक आ रहा है और आप हाई बीम पर कार चला रहे हैं तो यह गैर कानूनी है। इसके साथ ही रिहायशी इलाकों और शहर की ट्रैफिक से भरी सड़कों पर भी हाई-बीम का इस्तेमाल गैर कानूनी माना जाता है।
क्यों है कानून का उल्लंघन
दरअसल जब कार हाई बीम पर चलती है तो सड़क के दूसरी तरफ या सामने से आ रहे वाहनों पर इसका गलत प्रभाव पड़ता है और उनकी विजिबिलिटी कम हो जाती है। इसकी वजह से दुर्घटना हो सकती है और इसीलिए हाई बीम पर कार चलाना कुछ विशेष परिस्थितियों में गैर-कानूनी माना जाता है।
कितनी है पेनल्टी
अगर कोई व्यक्ति गलत जगह पर हाई बीम का इस्तेमाल कर रहा है तो आप इस बारे में नजदीकी ट्रैफिक पुलिस अधिकारी को सूचना दे सकते हैं। भारतीय मोटर व्हीकल एक्ट 1988 के मुताबिक हाई बीम पर कार चलाने पर आपको 500-1000 रुपए का चालान भरना पड़ सकता है।
ईशान के जाने के बाद ऑक्शन में मुंबई के टारगेट पर होंगे ये 5 विकेटकीपर
सूर्य के वृश्चिक राशि में जाने से इन 4 राशियों पर टूट सकता है मुसीबतों का पहाड़, बड़ी दुर्घटना के प्रबल आसार
संन्यास के बाद अब नेपाल की इस टीम से खेलेंगे शिखर धवन
विश्व में कुल 7 महाद्वीप, जानें किसमें कितने देश
टी20 में नंबर वन भारतीय गेंदबाज बनने से बस इतने कदम दूर हैं अर्शदीप
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited