5 लाख रुपये बढ़ गई इस SUV की कीमत, सेलेब्स के बीच ट्रेंडिंग है ये गाड़ी

जगुआर लैंड रोवर इंडिया ने 2025 मॉडल रेंज रोवर स्पोर्ट की कीमत उजागर कर दी है। ये लग्जरी एसयूवी अब आपको 1.45 करोड़ रुपये शुरुअती एक्सशोरूम कीमत पर मिल जाएगी। यानी इसकी कीमत में 5 लाख रुपये का सीधा इजाफा किया गया है। ये इस वजह से हुआ है क्योंकि ब्रांड ने डायनामिक एसई वेरिएंट की बिक्री बंद कर दी है।

अब डायनामिक एचएसई बेस वेरिएंट
01 / 05

अब डायनामिक एचएसई बेस वेरिएंट

रेंज रोवर ने एसयूवी के पिछले बेस वेरिएंट की बिक्री बंद कर दी है जिसके बादडायनामिक एचएसई इस एसयूवी का बेस वेरिएंट बन गया है। कीमत बढ़ने के बदले आपको बेस वेरिएंट से ही खूब सारे नए फीचर्स और हाइटेक तकनीक मिलने लगेगी।

मुकाबले से महंगी हुई एसयूवी
02 / 05

मुकाबले से महंगी हुई एसयूवी

नए बेस वेरिएंट के मार्केट में आते ही रेंज रोवर स्पोर्ट बाजार में मौजूद मुकाबले से महंगी हो गई है। यानी बेस वेरिएंट 1.45 करोड़ रुपये है, वहीं इसकी टक्कर में पॉर्श कायेन की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1.43 करोड़ रुपये है। दूसरी ओर बीएमडब्ल्यू एक्स7 तो 1.30 करोड़ में मिल जाएगी।

बहुत दमदार है एसयूवी
03 / 05

बहुत दमदार है एसयूवी

नई रेंज रोवर स्पोर्ट के साथ आपको 392 एचपी ताकत बनाने वाला 3.0-लीटर पेट्रोल इंजन, 345 एचपी ताकत वाला 3.0-लीटर डीजल इंजन और 4.4-लीटर वी8 इंजन एसयूवी के एसवी एडिशन को मिलता है। ये बहुत फुर्तीला इंजन है जो इसे तेज रफ्तार देता है।

पहले घटी थी कीमत
04 / 05

पहले घटी थी कीमत

रेंज रोवर ने कुछ समय पहले ही इस एसयूवी का उत्पान भारत में शुरू कर दिया है जिससे इसकी कीमत में बड़ी कटौती हुई थी। कंपनी पहले इसे आयात कर भारतीय मार्केट में बेचती थी, इसके मुकाबले कीमत में 44 लाख रुपये तक कटौती दर्ज की गई थी।

फीचर्स से लोडेड
05 / 05

फीचर्स से लोडेड

नई रेंज रोवर स्पोर्ट के साथ आपको वो सारे कम्फर्ट फीचर्स मिलते हैं जो इस कीमत की किसी भी लग्जरी एसयूवी से उम्मीद की जाती है। इसका केबिन भी एक्सटीरियर जितनी की खूबसूरत है और बेहद आरामदायक यात्रा के हिसाब से इसे डिजाइन किया गया है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited