होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

12 की उम्र में जूनियर महमूद ने खरीद ली थी इंपाला, तब मुंबई में थीं सिर्फ 10

मुंबई को मायानगरी 1960 के दशक से इसीलिए कहा जाता रहा है, क्योंकि यहां ऐसी कई कारें दिखाई देती हैं जो कहीं देखने को नहीं मिलती। इन्हीं शानदार कारों में एक समय जूनियर महमूद ने भी इजाफा किया था, उन्होंने कॉर्वेट इंपाला खरीदी थी जो बेहद खूबसूरत कार थी।

एक समय था जलवा एक समय था जलवा
01 / 05
Share

एक समय था जलवा

जूनियर महमूद को कारों का शौक बचपन से था और यही वजह थी कि बचपन में ही इन्होंने शानदार कार खरीद ली थी। उस समय मुंबई के बड़े-बड़े धन्नासेठ भी कॉर्वेट इंपाला खरीदने का सपना ही देख पा रहे थे। ये आज विंटेज कैटेगिरी की कार बन चुकी है।

Corvette Impala लग्जरी कार Corvette Impala लग्जरी कार
02 / 05
Share

Corvette Impala लग्जरी कार

एक समय बड़े एक्टर्स से ज्यादा फीस लेने वाले Junior Mahmood ने 12 साल की उम्र में Corvette Impala लग्जरी कार खरीद ली थी। 1960-70 के दशक में जाने-माने एक्टर जूनियर महमूद ने महज 12 साल की उम्र में ही इंपाला खरीद ली थी।

03 / 05
Share

मुंबई में 10 कारें

70 के दशक में मुंबई में सिर्फ 10 कॉर्वेट इंपाला हुआ करती थीं, इनमें से एक के मालिक जूनियर महमूद थे। जूनियर महमूद की इंपाला उस समय में सबसे महंगी कारों में एक थी, इसकी एक झलक देखने के लिए भीड़ लग जाती थी।

04 / 05
Share

डिजाइन

कम उम्र में शोहरत कमाने वाले एक्टर जूनियर महमूद की ये कार बेहद खूबसूरत थी। आज भी इसके दीवाने मौजूद हैं। कॉर्वेट इंपाला की लंबाई काफी ज्यादा होती थी जिसके कारण ये कार किसी लिमोजिन जैसी नजर आया करती थी।

05 / 05
Share

कारों के शौकीन

चाइल्ड एक्टर से करियर की शुरुआत करने वाले जूनियर महमूद लग्जरी कारों के शौकीन थे। इंपाला उनकी फेवरेट कार थी। आज की तारीख में कॉर्वेट इंपाला को कलेक्टर्स के बीच बेहद पसंद किया जाता है, वो इनके पहियों में हाइड्रॉलिक सस्पेंशन लगाते हैं।