यूं ही नहीं राजाजी कहलाते ज्योतिरादित्य सिंधिया, रॉयल कार गैराज कर देगा हैरान

भारतीय जनता पार्टी (BJP) में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सिर्फ नाम के नहीं, बल्कि ठाठ में भी राजा जी हैं। इनके पास पिता माधवराव की एक शानदार विंटेज कार है। ये कार ना सिर्फ दिखने में खूबसूरत है, बल्कि अब नायाब कारों की लिस्ट में शामिल हो चुकी है।

01 / 05
Share

शौक बड़ी चीज है

सिर्फ ज्योतिरादित्य ही नहीं, उनके पिता माधवराव सिंधिया को भी गाड़ियों में खास दिलचस्पी थी। इनके रॉयल कार कलेक्शन में पिता द्वारा खरीदी गई एक शानदार कार शामिल है जो असल में बीएमडब्ल्यू है।

02 / 05
Share

बीएमडब्ल्यू इसेटा

बीएमडब्ल्यू की इस विंटेज कार का नाम इसेटा है और ये 1950 के दशक में बहुत पॉपुलर कार हुआ करती थी। ये ज्योतिरादित्य सिंधिया के रॉयल कार कलेक्शन का हिस्सा है। इस कार का साइज बहुत छोटा है और ये अनोखी कार है।

03 / 05
Share

पापा की विरासत

ये कार माधवराव सिंधिया द्वारा अपने बेटे के लिए छोड़ी गई विरासत है। ज्योतिरादित्य के कार कलेक्शन में बीएमडब्ल्यू इसेटा की खास जगह है। इस अनोखी कार में 3 पहिये हैं और इसका गेट सामने की ओर खुलता है।

04 / 05
Share

रेंज रोवर वोग

इसेटा के अलावा राजा जी के कार कलेक्शन में शान की सवारी रेंज रोवर वोग एसयूवी भी शामिल है। चुनावी सभाओं और प्रचार के दौरान अक्सर इन्हें रेंज रोवर का इस्तेमाल करते देखा गया है जो बेहद आरामदायक कार है।

05 / 05
Share

टाटा सफारी

भारतीय ग्राहकों की चहेती टाटा सफारी का पुराना मॉडल ज्योतिरादित्य सिंधिया के कलेक्शन का हिस्सा है। इस एसयूवी की नई जनरेशन भारत में फिलहाल बेची जा रही है, लेकिन इससे भी तगड़ा सफारी का पुराना मॉडल है जो इनके पास है।