करण जोहर की नई कार देख चौंक जाएंगे, अंबानी फैमिली के कलेक्शन में भी मौजूद
बॉलीवुड में अचानक ही सेलेब्स के बीच नई कार लेने की एक लहर सी आई है। इसमें बहुत से लोगों ने लैंड रोवर रेंज रोवर कारें खरीदी हैं, वहीं अब डायरेक्टर प्रोड्यूसर करण जोहर भी इस लिस्ट में शामिल हो गए हैं। करण जोहर ने हाल में नई मर्सिडीज-मायबाक एस580 लग्जरी सेडान खरीदी है।
करण की नई लग्जरी कार
बॉलीवुड सेलेब्स द्वारा नई लग्जरी कारें खरीदने की खबरें लगातार आ रही हैं, अब इस फेहरिस्त में डायरेक्टर-प्रोड्यूसर करण जोहर का नाम भी शामिल हो गया है। करण ने नई मर्सिडीज-मायबाक एस580 लग्जरी सेडान खरीदी है।
3 करोड़ की कार
भारत में मर्सिडीज की कारें पहले से लग्जरी हैं और इसका भी अल्ट्रा लग्जरी सेगमेंट मायबाक है। करण जोहर ने करीब 3 करोड़ रुपये कीमत वाली नई मर्सिडीज-मायबाक एस580 खरीदी है। शानदार लुक वाली इस कार का स्टाइल और डिजाइन भी बेहतरीन है।
डुअल टोन फिनिश
करण जोहर ने इस लग्जरी सेडान का डुअल टोन कलर स्कीम वाला वेरिएंट चुना है। दिखने में ये शानदार है और इसका एक्सटीरियर भी इंटीरियर जैसा ही खूबसूरत है। इस कलर स्कीम को कस्टमाइज भी करवाया जा सकता है जिससे इसकी कीमत बढ़ जाती है।
शानदार इंटीरियर
इस कार का इंटीरियर भी जोरदार है और यहीं इसकी कीमत वसूल होती है। आपको यहां भरपूर कम्फर्ट फीचर्स मिलते हैं और इसकी पिछली सीट्स बेहद आरामदायक हैं। ज्यादातर कम्फर्ट फीचर्स पिछले हिस्से के लिए हैं क्योंकि ये शॉफर्स ड्रिवन कार है।
कितना दमदार इंजन
मर्सिडीज-मायबाक एस580 के साथ 4.0-लीटर बाइ-टर्बो वी8 माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया गया है। ये दमदार इंजन 496 बीएचपी ताकत और 700 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ सामान्य तौर पर 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है।
IPL 2025 में हर टीम के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी
Jan 21, 2025
ये हैं भारत की सबसे खूबसूरत महारानी, राजसी ठाठ-बाट देख भूलेंगे नीता अंबानी को भी.. साड़ी कलेक्शन के आगे तो सब फेल
GHKKPM 7 Maha Twist: तो इन दो लोगों की वजह से मौत के घाट उतरा कियान, बेटे के गम में सवि से मुंह फेरेगा रजत
राजस्थान का स्विट्ज़रलैंड, घूमने के लिए विदेशी तक पूछते हैं रास्ता, अजमेर से सिर्फ 30 किलोमीटर दूर
शादी में ऐसे करेंगे फोटोग्राफी तो DSLR की नहीं रहेगी जरूरत, जान लें 5 सबसे कमाल टिप्स
पति सैफ को घर ले जाने अस्पताल पहुंची करीना कपूर, पांच दिन बाद जिगर के टुकड़े का स्वागत करेगा परिवार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited