इस डिप्टी CM ने रीस्टोर कराई अपनी पहली बाइक, इसकी आवाज से गूंजता था मोहल्ला

कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अमूमन राजनीति को लेकर ही चर्चा में आते हैं। लेकिन इस बार वो अपने पुराने शौक को लेकर खबरों में आए हैं। उन्होंने हाल में अपनी पहली मोटरसाइकिल येज्डी रोडकिंग को रीस्टोर कराया है। इनका नाम डीके शिवकुमार है और ये पॉलिटिक्स के अलावा गाड़ियों में भी बहुत दिलचस्पी रखते हैं।

01 / 06
Share

रीस्टोर कराई येज्डी रोडकिंग

कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने अपनी पहली मोटरसाइकिल येज्डी रोडकिंग रीस्टोर कराई है। उनका एक वीडियो हाल में सामने आया है जिसमें वो रिपेयर होने के बाद बाइक की डिलीवरी लेते नजर आ रहे हैं। ये अब विंटेज श्रेणी की बाइक बन चुकी है।

02 / 06
Share

लकी है उनकी मोटरसाइकिल

बताया गया है कि डीके शिवकुमार के लिए ये मोटरसाइकिल बहुत लकी है। उनके पास कई गाड़ियां गैराज में मौजूद हैं, लेकिन उन्होंने कभी इस मोटरसाइकिल को बेचा नहीं। उन्होंने इसे रीस्टोर कराया है जिसके बाद येज्डी की रोडकिंग बाइक अपने पुराने अवतार में आ गई है।

03 / 06
Share

कबाड़ हालत में थी बाइक

डीके शिवकुमार की ये मोटरसाइकिल जब रीस्टोर करने के लिए दी गई, तब ये लगभग कबाड़ हालत में थी। संभवतः एक दशक से ये गैराज में ही खड़ी थी, हालांकि इसका इंजन और चेसी सलामत थे और बाइक को जंग से बहुत ज्यादा नुकसान भी नहीं हुआ था।

04 / 06
Share

चकाचक हो गई रोडकिंग

अब रेस्टोरेशन के बाद ये मोटरसाइकिल बहुत जोरदार हालत में आ गई है। डीके शिवकुमार ने इसकी डिलीवरी लेते समय बाइक को स्टार्ट करके भी देखा। बता दें कि इसकी शानदार आवाज भी इसका सबसे बड़ा आकर्षण है। जब भी ये बाइक स्टार्ट होती है, पूरा मोहल्ला गूंज उठता है।

05 / 06
Share

कभी शान की सवारी थी

येज्डी की रोडकिंग और क्लासिक मोटरसाइकिल एक समय लोगों की शान की सवारी हुआ करती थी। ये दमदार इंजन के साथ आती थी और 100 किमी/घंटा रफ्तार पर पहुंचने तक इस बाइक में वाइब्रेशन थोड़ा भी फील नहीं होता है। इसका स्टाइल और डिजाइन भी शानदार है।

06 / 06
Share

मार्केट में करेगी वापसी?

जावा-येज्डी मोटरसाइकिल कुछ ही समय में रोडकिंग मोटरसाइकिल की वापसी भारत में कर सकती है। इस ब्रांड ने ना सिर्फ भारत में वापसी की है, बल्कि महिंद्रा के मालिकाना हक वाली ये कंपनी रॉयल एनफील्ड को कड़ी टक्कर देने की तैयारियों में भी जुटी हुई है।