ऑफरोडिंग क्वीन है ये कावासाकी बाइक, पहाड़ों पर चलेगी चीते सी

कावासाकी इंडिया ने ऑफरोडिंग पसंद करने वालों के लिए एक जोरदार डुअल स्पोर्ट बाइक भारत में लॉन्च की है। केएलएक्स कंपनी की भारत में एंट्री लेवल बाइक है और जिसकी एक्सशोरूम कीमत 3.30 लाख रुपये रखी गई है। बता दें कि कावासाकी केएलएक्स230 का उत्पादन भारत में ही किया जा रहा है।

मेड इन इंडिया कावासाकी
01 / 05

मेड इन इंडिया कावासाकी

मेड इन इंडिया होने के बावजूद बाइक की कीमत काफी ज्यादा रखी गई है जो हैरत की बात है। देश में लॉन्च होते ही इसका मुकाबला रॉयल एनफील्ड हिमालयन, ट्रायम्फ स्क्रैंबलर 400एक्स और केटीएम 390 एडवेंचर से शुरू हो चुका है।

मुकाबले से महंगी बाइक
02 / 05

मुकाबले से महंगी बाइक

कावासाकी ने मेड इन इंडिया होने के बावजूद जिस कीमत पर नई केएलएक्स230 लॉन्च की है वो आश्चर्य की बात है। मुकाबले में बने रहे के लिए इस बाइक की कीमत कम करना शायद कंपनी की सबसे बड़ी जरूरत कुछ समय में बन जाएगी।

फीचर्स में भी पिछड़ी
03 / 05

फीचर्स में भी पिछड़ी

मुकाबले की बाकी सारी बाइक्स ना सिर्फ इससे दमदार हैं, बल्कि खूब सारे फीचर्स भी आपको इन बाइक्स के साथ मिलते हैं। यहां तक कि हीरो एक्सपल्स200 और एक्सपल्स210 भी ताकत और फीचर्स में नई कावासाकी केएलएक्स230 को टक्कर देती है।

कितना दमदार है इंजन
04 / 05

कितना दमदार है इंजन

2025 कावासाकी केएलएक्स230 के साथ 233 सीसी का ऑयल कूल्ड इंजन दिया गया है, ये काफी फुर्तीला है जो 8,000 आरपीएम पर 19.73 बीएचपी ताकत और 6,000 आरपीएम पर 20.3 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है।

ब्लूटूथ कनेक्टिविटी नहीं मिली
05 / 05

ब्लूटूथ कनेक्टिविटी नहीं मिली

इसके साथ जोरदार ऑफरोडिंग के हिसाब से डुअल पर्पज टायर्स दिए गए है। किसी भी रास्ते पर हल्की होने के चलते ये बाइक तेजी से आगे बढ़ती है और ये टायर्स दमदार पकड़ देते हैं। इसमें फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता है, लेकिन ब्लूटूथ कनेक्टिविटी आपको यहां नहीं मिलेगी।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited