कबाड़खाने में भंगार हो चुकी अमिताभ बच्चन की लैंबॉर्गिनी, जानें इसकी वजह

सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन को एक्टिंक के अलावा कारों में बहुत दिलचस्पी है। इनके पास कई शानदार कारों का आलीशान कनेक्शन है। आज हम आपको उनकी जिस कार के बारे में बता रहे हैं वो एक कबाड़खाने में भंगार हो चुकी है। हालांकि ये कार कभी उनके मालिकाना हक में थी जिसे उन्होंने दिल्ली के एक ग्राहक को बेच दिया था।

01 / 05
Share

बिग बी लैंबॉर्गिनी हुई भंगार

कारों में अमिताभ बच्चन की कितनी दिलचस्पी है, ये जगजाहिर बात है। लेकिन उनकी एक कार ऐसी है जिसके बारे में जानकार शायद बिग बी को खुद बहुत बुरा फील होगा। ये एक समय उनके मालिकाना हक वाली लैंबॉर्गिनी मुर्सिएलागो है जो अब कबाड़ हो गई है।

02 / 05
Share

इंटरनेट पर वायरल फोटो

कबाड़खाने में सड़ रही इस लैंबॉर्गिनी मुर्सिएलागो की फोटो इंटरनेट पर वायरल हो रही है। इसे आरआईपी-कार नाम के एक इंस्टाग्राम हैंडर पर पोस्ट किया गया है जहां कबाड़ हो रहीं विंटेज और शानदार कारों के फोटोज पोस्ट किए जाते हैं। ये लैंबो गजब कार थी।

03 / 05
Share

भारत में बंद हो चुकी बिक्री

अमिताभ बच्चन से खरीदने के बाद दिल्ली के उस शख्स का बड़ा एक्सिडेंट हुआ, इसके बाद कार को काफी डैमेज हुआ। लेकिन भारतीय मार्केट में कंपनी ने इस कार की बिक्री बंद कर दी थी, यही वजह है कि इसके पुर्जे देश में उपलब्ध नहीं हो पाए और इसे रिपेयर नहीं किया जा सका।

04 / 05
Share

अमिताभ के पास ऐसी थी कार

अमिताभ बच्चन के पास जब ये लैंबॉर्गिनी मुर्सिएलागो थी, तब वो बहुत जोरदार कंडिशन में थी। हालांकि अब इसकी हालत बहुत खराब हो चुकी है। जब ये कार भारत में बिकती थी तब इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 2.60 करोड़ रुपये थी। ये दिखने में शानदार थी।

05 / 05
Share

कुछ नहीं बचा इस कार में

फोटो में देख कर साफ हो जाता है कि इसके अगले हिस्से में अब कुछ नहीं बचा। इसका अगला बंपर, बोनट, हेडलैंप्स और लगभग सभी पुर्जे गायब हो चुके हैं। अमिताभ बच्चन के कार कलेक्शन में अब भी कई सारी लैंबॉर्गिनी कारें शामिल हैं जिनकी कीमत करोड़ों में है।