टेस्ट ड्राइव पर थे रेमंड ग्रुप के मुखिया, अटल सेतु पर बंद पड़ गई ब्रैंड न्यू लैंबो

रेमंड ग्रुप के मुखिया गौतम सिंघानियों को बिजनेस के साथ कारों में कितनी दिलचस्पी है ये पूरे भारत को पता है। आए दिन ये शानदार कारों को अपने कार कलेक्शन में शामिल करते रहते हैं। लेकिन हाल में सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर इनके एक पोस्ट ने लैंबॉर्गिनी ब्रांड की कारों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। यहां हम आपको इसकी पूरी जानकारी दे रहे हैं।

कार कलेक्टर गौतम सिंघानिया
01 / 05

कार कलेक्टर गौतम सिंघानिया

गौतम सिंघानिया अरबपति बिजनेस मैन हैं जिन्हें सबसे ज्यादा दिलचस्पी कारों में है। इनके आलीशान कार कलेक्शन में विंटेज से लेकर दमदार और बेहद आरामदायक लग्जरी कारें मौजूद हैं। इन्होंने हाल में एक महंगी कार की टेस्ट ड्राइव ली है और बड़ी निराशा के साथ एक्स पर इसके बारे में जानकारी दी है।

अटल सेतु पर बंद हुई कार
02 / 05

अटल सेतु पर बंद हुई कार

गौतम सिंघानिया जब नई लैंबॉर्गिनी रेवुएल्टो स्पोर्ट्स कार चलाते दिखे तो सबको यही लगा कि उन्होंने ये शानदार कार खरीद ली है। लेकिन हाल में उनकी एक्स पर नई पोस्ट ने लैंबॉर्गिनी ब्रांड की कारों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। उनका टेस्ट ड्राइव व्हीकल ही अटल सेतु पर बंद हो गया।

क्या बोले गौतम सिंघानिया
03 / 05

क्या बोले गौतम सिंघानिया

अपने एक्स अकाउंट पर गौतम सिंघानिया ने कहा, मैने नई लैंबॉर्गिनी रेवुएल्टो की टेस्ट ड्राइव ली और इलेक्ट्रिक फेलुअर के चलते ट्रांस हार्बर लिंक पर ये कार बंद पड़ गई। ये बिल्कुल नई कार है जिससे ब्रांड की विश्वस्नीयता पर सवाल खड़े होते हैं। बीते 15 दिन में ही 3 मामने सुन चुका हूं जिनमें यही दिक्कत हुई है।

बेहद दमदार वी12 इंजन
04 / 05

बेहद दमदार वी12 इंजन

लैंबॉर्गिनी की ये देश में इस समय सबसे महंगी कार है जिसके साथ 6.5-लीटर का बेहद दमदार वी12 इंजन मिलता है। ये कंपनी द्वारा बनाया गया अब तक का सबसे दमदार इंजन है। ये कार हाइब्रिड सिस्टम से लैस है जिसे मिलाकर ये कार कुल 825 बीएचपी ताकत और 725 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करती है।

889 करोड़ रुपये कीमत
05 / 05

8.89 करोड़ रुपये कीमत

लैंबॉर्गिनी रेवुएल्टो की भारत में एक्सशोरूम कीमत 8.89 करोड़ रुपये है। भले ही ये कार टेस्ट ड्राइव के दौरान बंद पड़ गई है, लेकिन लुक और स्टाइल में ये बेहद खूबसूरत स्पोर्ट्स कार है। इसके साथ बटरफ्लाय विंग के डोर्स दिए गए हैं जो खलने पर इस कार के लुक में चार-चांद लगा देते हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited