Car News: ‘लकी कार’ का हुआ अंतिम संस्कार, कार्यक्रम में 4 लाख हुए खर्च, 15,000 लोग हुए शामिल

Car News: कुछ लोगों के लिए कर सिर्फ वाहन नहीं होते, बल्कि उनके दिल का हिस्सा होते हैं। भारत में कार प्रेमियों की संख्या दुनिया के अन्य हिस्सों के मुकाबले कहीं ज्यादा है। यहां जब कार खरीदी जाती है तो उसकी पूजा करके उसे गृहप्रवेश करवाया जाता है। कार को सिर्फ वाहन नहीं माना जाता बल्कि उसे परिवार का महत्त्वपूर्ण हिस्सा माना जाता है। हाल ही में ऐसा ही कुछ गुजरात में देखने को मिला जहां एक परिवार ने अपनी ‘लकी कार’ का बाकायदा अंतिम संस्कार किया। इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई है और लोग एक से बढ़कर एक शानदार प्रक्रिया भी दे रहे हैं।

01 / 05
Share

भारत और कारें

भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी कार मार्केट है। लेकिन जब बात कार के साथ रिश्ते की आती है तो शायद भारत दुनिया में सबसे ऊपर है। यहां कारों को काफी संभालकर रखा जाता है और उन्हें परिवार का महत्त्वपूर्ण सदस्य माना जाता है।और पढ़ें

02 / 05
Share

कार खरीदने पर पूजा

भारत में जब कार खरीदी जाती है तो पहले उसकी पूजा की जाती है। कार को घर में वाहन के रूप में नहीं नए सदस्य के रूप में प्रवेश करवाया जाता है। अक्सर कारें लोगों की यादों से भी जुड़ जाती हैं और विरासत के रूप में भी लोग कारों का ध्यान रखते हैं। और पढ़ें

03 / 05
Share

नया मामला

हाल ही में ऐसा ही एक मामला भारत के गुजरात राज्य में देखने को मिला है। यहां एक परिवार ने अपनी 12 साल पुरानी कार को अलविदा कहने के लिए उसका अंतिम संस्कार कार्यक्रम करवाया जिसमें 15,000 लोग शामिल हुए।और पढ़ें

04 / 05
Share

वीडियो हुई वायरल

इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रही है और बहुत से लोग जबरदस्त प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। अपनी लकी कार के अंतिम संस्कार समारोह में इस परिवार ने लगभग 4 लाख रुपये खर्च किये थे। कार को फूल-मालाओं से सजाकर अंतिम विदाई दी गई और कार को दफन किया गया।और पढ़ें

05 / 05
Share

क्यों मिला ‘लकी कार’ का नाम?

वीडियो में नजर आ रही कार मारूति सुजुकी की वैगन आर है। यह एक हैचबैक कार है जिसका इस्तेमाल प्रमुख रूप से मिडिल क्लास परिवारों द्वारा किया जाता है। यह कार संजय पोलरा और उनके परिवार की थी। कार के बारे में बात करते हुए संजय ने बताया कि 12 साल पहले खरीदी गई इस कार से उनके परिवार के बिजनेस में तो वृद्धि हुई ही साथ ही उनके परिवार का सम्मान भी बढ़ा। इसीलिए वो इस कार को अपने लिए ‘लकी’ मानते हैं और उन्होंने अपने खेत में इस कार की समाधि बनवाई है।और पढ़ें